• वायुयान से सरकारी खर्च पर भेजे गए सभी बच्चे
• परिवहन के लिए राशि की गयी दोगुनी, अब मिलेंगे 10000 रूपये
• ‘बाल हृदय योजना’ के तहत प्रदान की जा रही है सुविधा
• प्रशान्ति मेडिकल सर्विसेज एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के सहयोग से होगा ईलाज
पटना /छपरा /प्रतिनिधि
जन्म से दिल में छेद वाले 18 बच्चों का तीसरा दल वायुयान से ईलाज के लिए अहमदाबाद भेजा गया है। वहीं, 8 जुलाई को दिल में छेद वाले 16 बच्चों का एक दल ईलाज के लिएअहमदाबाद के लिए रवाना हुए थे। प्रशान्ति मेडिकल सर्विसेज एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के सहयोग से ऐसे बच्चों का ईलाज किया जा रहा है। इसके पूर्व 2 अप्रैल को भी जन्म से दिल में छेद वाले 21 बच्चों के दल को ईलाज के लिए अहमदाबाद भेजा गया था।
परिवहन के लिए अब मिलेगी दोगुनी राशि:
प्रथम दल के इलाज के क्रम में प्राप्त अनुभव के आधार पर में 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चे के साथ उसके माँ के अतिरिक्त एक और परिचर के खर्च का वहन करने का निर्णय राज्य सरकार के द्वारा लिया गया है जो लागू हो गया है। साथ ही राज्य के बाहर के चिन्हित चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल/ निजी अस्पताल में चिकित्सा के लिए आने जाने के लिए परिवहन भाड़े के रूप में बाल हृदय रोगी के लिये 5,000 रूपये एवं अटेंडेंट के लिए अधिकतम धन राशी भी 5,000 हजार रूपये से बढ़ाकर 10,000 रूपये कर दी गई है, जिसका वहन राज्य सरकार करेगी। समन्वय हेतु एक समन्वयक साथ रहेंगे जो इलाज के उपरांत बच्चों के साथ वापस आएंगे। बच्चों का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा।
199 बच्चों की इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान में हुयी है जाँच:
सरकार द्वारा जन्म से हृदय में छेद वाले बच्चों के समुचित ईलाज के लिए प्रशान्ति मेडिकल सर्विसेज एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन को चिन्हित किया गया एवं 13 फरवरी, 2021 को इसके साथ सरकार ने एमयू हस्ताक्षरित किया। समझौते के तहत प्रशान्ति मेडिकल सर्विसेज एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के अहमदाबाद स्थित अस्पताल में जन्म से दिल में छेद वाले बच्चों के ईलाज की सहमति बनाई गयी। इसी क्रम में 10 मार्च, 2021 को 126 बच्चों का तथा 11 मार्च, 2021 को इन्दिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना’’ में 73 बच्चों की जांच प्रशान्ति मेडिकल सर्विसेज एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के डॉक्टरों तथा संबंधित संस्थान के डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मियों के सहयोग से की गई।
‘‘बाल हृदय योजना’’ कार्यक्रम के तहत दी जा रही है सुविधा
सुशासन के कार्यक्रम (2020-2025) के अन्तर्गत आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 में शामिल ‘‘सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा’’ अन्तर्गत हृदय में छेद के साथ जन्में बच्चों के निःशुल्क उपचार की व्यवस्था हेतु स्वीकृत नई योजना ‘‘बाल हृदय योजना’’ कार्यक्रम के तहत यह सुविधा प्रदान की जा रही है।
100 बच्चों में 9 बच्चे जन्मजात हृदय रोग से होते हैं ग्रसित
बच्चों में होने वाले जन्मजात रोगों में हृदय में छेद होना एक गंभीर समस्या/बीमारी है। एक अध्ययन के अनुसार जन्म लेने वाले 1000 बच्चों में से 9 बच्चे जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित होते हैं, जिनमें से लगभग 25 प्रतिशत नवजात बच्चों को प्रथम वर्ष में शल्य क्रिया की आवश्यकता रहती है।
आज की अन्य खबरें पढ़ें
- किशनगंज :निर्वाचन संबंधी बैठक का हुआ आयोजन,दिए गए जरूरी निर्देशकिशनगंज /प्रतिनिधि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल एवं निष्पक्ष संचालन के उद्देश्य से आज समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी प्रेक्षकगण, निर्वाची पदाधिकारीगण, … Read more
- बिहार विधान सभा चुनाव:अररिया जिले में कुल 7 उम्मीदवारों ने नाम लिया वापस,61 उम्मीदवार आजमाएंगे भाग्य अररिया /बिपुल विश्वास बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के द्वितीय चरण के तहत अररिया जिले की सभी सभी 6 (छः) विधान सभा सीटों पर चुनाव प्रक्रिया के निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में अभ्यर्थिताएँ वापस लेने … Read more
- किशनगंज : वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 22 किलो गांजा के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तारगलगलिया/दिलशाद आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं सुरक्षा व विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के अनुश्रवण में विभिन्न थाना क्षेत्रों में निरंतर सघन वाहन जाँच अभियान चलाया … Read more
- चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को दिया अंजाम,बंद घर से नगदी सहित जेवरात की हुई चोरीकिशनगंज/प्रतिनिधि शहर के कजलामनी में बंद घर में नगदी सहित जेवरात की चोरी की घटना घटी।गृह स्वामी अजित झा पूजा में पैतृक घर गए थे।जब गुरुवार को वायस आए तो घर का ताला टूटा हुआ देखा।उन्हें … Read more
- रेलवे पार्किंग स्थल से ब्राउन शुगर के साथ एक युवक गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि आरपीएफ और रेल थाना की पुलिस ने संयुक्त जांच के दौरान बुधवार की शाम किशनगंज रेलवे स्टेशन में पार्किंग स्थल के पास मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पार्किंग … Read more
- किशनगंज जिले में कुल 10 उम्मीदवारों ने नाम लिया वापस ,सर्वाधिक किशनगंज विधान सभा क्षेत्र से 7 उम्मीदवारों ने नाम लिया वापससंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज जिले में विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो चुकी हैं।जिले के चार विधान सभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में आगामी 11 नवंबर को मतदान होगा जबकि 14 नवंबर को मतगणना … Read more
- साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को 18 हजार रुपया दिलवाया गया वापसकिशनगंज/प्रतिनिधि साइबर थाना की पुलिस के द्वारा गुरुवार को साइबर ठगी का 18 हजार रुपए पीड़ित को वापस करवाए गए। मामले की शिकायत दर्ज करवाने के बाद ठगी की राशि को पीड़ित को वापस कराया गया। … Read more
- किशनगंज:तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर ,हालत गंभीरसंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर मोहन मारी चौक के निकट तेज रफ्तार बस ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दिया जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद मौके पर … Read more
- ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौतकोचाधामन(किशनगंज )सरफराज आलम कोचाधामन थाना क्षेत्र के कूट्टी पंचायत के धूम बस्ती के पास ट्रक की ठोकर से एक बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पूर्णियां जिले के बोचा गाड़ी गांव निवासी धूम्मा … Read more
- विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेक्षकों ने भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र का किया निरीक्षणचुनाव आयोग पूरी तरह मुस्तैद, सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की ली गई गहन समीक्षा। टेढ़ागाछ (किशनगंज): विजय कुमार साह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से … Read more
- भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे 12वीं बटालियन एसएसबी के आईजी वंदन सक्सेनाटेढ़ागाछ, किशनगंज /विजय कुमार साह गुरुवार को आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और चाक-चौबंद बनाने के उद्देश्य से 12वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिरीक्षक … Read more
- महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को बताया सीएम फेस जबकि इस नेता को बताया उप मुख्यमंत्री का चेहरामहागठबंधन द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने बिहार चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान कर दिया है।अशोक गहलोत ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन की ओर … Read more
- टेढ़ागाछ पुलिस ने शराब तस्करी पर कसी नकेल, नेपाली व विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तारटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र चलाए जा रहे विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान टेढ़ागाछ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को थाना क्षेत्र के ग्राम शीशागाछी में पुलिस एवं … Read more
- KishanganjNews:पुलिस ने एक कार से 4 लाख 41 हजार 870 रुपए किया जप्तफरिंगगोला चेकपोस्ट पर जांच के दौरान की गई कार्रवाईवाहन जांच अभियान में अब तक कुल 49 लाख 21 हजार 870 रुपए जप्त किशनगंज/प्रतिनिधि आदर्श आचार संहिता के तहत किशनगंज शहर के फरिंगगोला चेकपोस्ट (एनएच-27) पर जांच के दौरान पुलिस ने एक कार से 4 … Read more
- अलग अलग मामलों में एक महिला समेत तीन गिरफ्ताररणविजय /पौआखाली: आगामी चुनाव के मद्देनजर जियापोखर पुलिस ने डॉग स्क्वॉड टीम की मदद से छापामारी करते हुए भट्ठा चौक निवासी एक महिला शैली किस्कू उम्र करीब 50 वर्ष पिता स्व० मरांग सोरेन को करीब 02 … Read more
- टेढ़ागाछ में सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव पर प्रशासन का फोकसटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से बुधवार को टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित … Read more
- मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजनबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त अधिकाधिक मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 52 बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र में जीविका दीदियों के द्वारा एक मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का … Read more
- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक हलचल तेजराज कुमार/किशनगंज/पोठिया: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। बुधवार को निरक्षन के दौरान पुलिस प्रशाशनिक अधिकारीयों नें छत्तरगाच्छ आदर्श मध्य विद्यालय और प्राथमिक … Read more
- महिलाओं ने विधि विधान से की गोवर्धन पूजा,भाई के लंबी उम्र की कामनारणविजय /पौआखाली: बुधवार को पूरे धूमधाम से गोवर्धन पूजा मनाया गया. इस दौरान पौआखाली नगर के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में नगर की महिलाओं द्वारा गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया. महिलाओं ने गोबर और मिट्टी … Read more






























