किशनगंज: पौआखाली में पुलिस डाल डाल तो चोर उचक्के पात पात,चोरों के आतंक से व्यवसायी वर्ग परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पौआखाली रसिया मार्ग में अज्ञात चोरों ने किराना गल्ला दुकान को बनाया निशाना,15 दिनों के अंदर चोरी की यह चौथी घटना है

किशनगंज/रणविजय


पौआखाली बाजार में चोर व उचक्कों के आतंक से व्यवसायियों में त्राहिमाम मचा हुआ है लेकिन अफ़सोस की बात यह है कि पीड़ित व्यवसायियों के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज के बाद एक भी मामले का उद्भेदन नही हो सका है, जिस वजह से एक तरफ जहाँ चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है तो वहीं व्यवसायी वर्ग में आए दिन घटित चोरी की वारदातों से दहशत का माहौल कायम है।इस बीच खबर है कि अज्ञात चोरो ने एकबार फिर से पौआखाली रसिया मार्ग स्थित कब्रिस्तान के समीप वाले चौक में कुकुरमणि गांव निवासी प्रभाष कुमार सिन्हा के किराना गल्ला दुकान में बीती रात को सेंधमारी कर अंदर रखे नकद राशि सहित हजारों रुपए की खाद्य सामग्रियों की चोरी कर ली है जिनमें सरसों तेल का टीना, चायपत्ती,साबुन,जीरा मसाला शामिल है।आश्चर्य की बात तो यह है कि,चोरों ने चोरी की तरकीब का इस्तेमाल पूर्व में घटी घटनाओं के समान ही किया है मतलब कि जितने चोरी की घटनाएं घटित हो रही है सभी में चोरों द्वारा छत में लगे टीना या एस्बेस्टस का चदरा को हटाकर अंजाम दिया जा रहा है।






बीती रात को भी चोरों ने इसी तरकीब का इस्तेमाल किया है जिनसे इतना तो तय माना जा रहा है कि इन वारदातों के पीछे एक ही गिरोह का हाथ शामिल हो सकता है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार के दिन पीड़ित गल्ला व्यवसायी द्वारा घटना की लिखित सूचना पौआखाली थाने में देकर मामले के उद्भेदन को लेकर पुलिस से गुहार लगाई है।गौरतलब है कि पौआखाली बाजार में पिछले 15 दिनों में सीएसपी संचालक की डिक्की से 1 लाख रुपए की चोरी सहित पौआखाली रसिया मार्ग में ही मोबाईल फोन रिपेयर शॉप,मुख्य बाजार में मेन रोड स्थित सिन्हा स्वीट्स कॉर्नर में चोरी आदि की घटनाएं घटित हो चुकी है, किन्तु इधर बीती देर रात्रि को फिर से चोरी की घटना की सूचना ने सभी को हैरत में डाल दिया है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज: पौआखाली में पुलिस डाल डाल तो चोर उचक्के पात पात,चोरों के आतंक से व्यवसायी वर्ग परेशान