बिहार : निगरानी विभाग के हत्थे चढ़े फिर दो घूसखोर कर्मी,50 हजार रूपए घुस लेते हुए गिरफ्तार हुए क्लर्क और अमीन

SHARE:

पटना /संवादाता

निगरानी विभाग द्वारा राज्य में लगातार करवाई की जा रही है ।उसके बावजूद भ्रष्ट अधिकारी सुधरने को तैयार नहीं है ।ताजा मामला बेगूसराय जिले का है जहां पर निगरानी विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है ।मालूम हो कि निगरानी विभाग की टीम ने घूस लेते हुए भू-अर्जन कार्यालय के क्लर्क मनोरंजन चौधरी और अमीन रामचंद्र को गिरफ्तार किया. दोनों कर्मी कार्यालय में ही 25-25 रुपए घूस में ले रहे थे. निगरानी विभाग की टीम द्वारा दोनों घूसखोर कर्मियों को रंगे हाथों दबोच आ गया। 






प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्लर्क और अमीन के खिलाफ किसान कौशल किशोर ने घूस मांगने की शिकायत निगरानी मुख्यालय में की थी. किसान ने जमीन के मुआवजे की पूरी रकम देने के बदले 50 हजार रुपये मांगने की बात कही थी.जिसके बाद विभाग द्वारा मामले की जांच की गई और सत्यता पाए जाने के बाद जाल बिछा कर दोनों को दबोच लिया गया ।गिरफ्तार दोनों लोगो को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई