नक्सलबाड़ी :वन महोत्सव पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन, पर्यावरण के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

बुधवार को वन महोत्सव के मौके पर टुकुरिया झाड़ वन विभाग की ओर से आसपास के विभिन्न इलाकों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम के तहत पौधरोपण,पौधों का वितरण व जागरूकता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम आगामी 20 जुलाई तक चलेगा। बुधवार को वन महोत्सव पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान टुकुरिया झाड़ वन विभाग की ओर से जॉइंट फारेस्ट मैनेजमेंट कमिटी (जेएफएमसी )सदस्यों के बीच पौधों का वितरण किया गया।






साथ ही जेएफएमसी सदस्यों को लेकर विभिन्न इलाकों में पौधारोपण किया गया और लोगों को जागरूक का काम भी किया गया। मौके पर रेंजर अधिकारी टीटी भूटिया ने कहा कि शुद्ध पर्यावरण पर ही मानव जीवन आश्रित है। पर्यावरण को शुद्ध रखना हम सभी का परम कर्तव्य है। इसलिए हर व्यक्ति को अपने जन्म दिवस पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। आने वाले समय में लगाए गए पौधे वृक्ष बनकर हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध व स्वच्छ पर्यावरण दे सकें।पौधों के कटान की वजह से भू-जल स्तर भी लगातार गिरता जा रहा है। वायु मंडल में हवा भी प्रदूषित होती जा रही है। जिसकी वजह से जीव जन्तु सभी को परेशानी हो रही है और लोगों को भी सांस संबंधित बीमारियां भी हो रही हैं। इसलिए लोगों को पौधारोपण करने के साथ, पौधा बढ़ाने और पौधा को बचाना चाहिए। इस दिन बीट अधिकारी रोशन प्रधान, रेंजर अधिकारी टीटी भूटिया व वनकर्मी सहित जेएफएमसी के सदस्यगण मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




नक्सलबाड़ी :वन महोत्सव पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन, पर्यावरण के प्रति लोगों को किया गया जागरूक