भारत : कोरोना के 37 हजार से अधिक नए मरीज मिले,724 की हुई मौत

SHARE:

दिल्ली :देश में COVID19 के 37,154 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,08,74,376 पहुंच चुकी है।वहीं 724 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,08,764 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया है 39,649 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,00,14,713 हुई।वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,50,899 है।






मालूम हो कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 12,35,287 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 37,73,52,501 हो गया है।

देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अब 97.22% है। कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.46% हैं और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.59% है।






देश की अन्य खबरें पढ़े :