- सदर अस्पताल में 06 सौ लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता वाले प्लांट की स्थापना को मिली स्वीकृति
- जिंले में जल्द क्रियाशील होगा तीन ऑक्सीजन प्लांट, रोगियों को नहीं करना होगा ऑक्सीजन की किल्लत का सामना
अररिया /प्रतिनिधि
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से सीख लेते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग संभावित तीसरी लहर के खतरों को देखते जरूरी तैयारियों के सिलसिले में जुटा हुआ है। इसके लिये ग्रामीण इलाके के चिकित्सकीय संस्थानों को सुविधा संपन्न बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि हेल्थ वैलनेश सेंटर, एपीएचसी स्तर पर भी लोगों को कोरोना जांच व इसके समुचित इलाज की सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान बड़े पैमाने पर लोगों को ऑक्सीजन सिलिंडर की उपलब्धता को लेकर किल्लत का सामना करना पड़ा। संभावित तीसरे लहर को देखते हुए विभाग इसे लेकर बेहद संजीदा है। ताकि आने वाले दिनों में कोरोना सहित अन्य मरीजों को ऑक्सीजन की उपल्ब्धता को लेकर किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। जिले में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये दो ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है। इसी क्रम में जिले को तीसरे ऑक्सीजन प्लांट की सौगात भी प्राप्त हो चुका है।
जिले में तीन प्लांट की मदद से ऑक्सीजन की किल्लत होगी दूर :
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता ने कहा कि संक्रमण की दूसरी लहर कई मायनों में पहली लहर से अलग थी। दूसरे लहर के दौरान बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हुए। अधिकांश मरीजों में ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट की समस्या देखा गया। लिहाजा उन्हें जरूरी मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराना विभाग के लिये चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। इसे देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त पहल से जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को लेकर जरूरी पहल किये गये हैं। ताकि अगर संक्रमण की तीसरी लहर अपना असर दिखाता है तो जिलावासियों को ऑक्सीजन की किल्लत का सामना न करना पड़े। इसे लेकर जिले में दो ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण अपने अंतिम चरण में है। वहीं जिले में तीसरे ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना को लेकर भी विभागीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
सदर अस्पताल में उच्च क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का होगा निर्माण :
डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ से मिली जानकारी मुताबिक सदर अस्पताल परिसर में 200 लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट व फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में 500 लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता वाले प्लांट का निर्माण अपने अंतिम चरण में है। दोनों ही प्लांट 15 अगस्त तक पूरी तरह क्रियाशील होने की संभावना है। तो वहीं सदर अस्पताल में 600 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता वाले एक नये प्लांट की स्थापना को लेकर विभागीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जल्द ही इसके लिये भूमि चिह्नित करते हुए जरूरी कार्य आरंभ कर दिये जायेंगे।
निरंतर संचालित होगा कोविड कॉल सेंटर :
कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सदर अस्पताल में संचालित कोविड कॉल सेंटर की उपयोगिता साबित हो चुकी है। इसका संचालन निरंतर किया जायेगा। साथ ही इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जायेगा। ताकि जरूरतमंद लोग इसका लाभ ले सकें। सिविल सर्जन के मुताबिक जिले के सभी 60 एचडब्ल्यूसी एक सप्ताह के अंदर संचालित होने लगेंगे। वहां ओपीडी, एनसीडी सहित विभिन्न स्वास्थ्य जांच के साथ प्राथमिकता के आधार पर कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। ताकि कोरोना के छूपे मरीजों का पता लगाना आसान हो। साथ ही रोगियों को तत्काल जरूरी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। जो संक्रमण के प्रसार को रोकने में मददगार साबित होगा।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- बिहार में 20 वर्षों से पाप को धोने का कार्य कर रही है नीतीश सरकार: डॉ दिलीप कुमार जायसवालअररिया/बिपुल विश्वास फारबिसगंज अनुमंडल के फुलकाहा थाना में पदस्थापित एएसआई राजीव रंजन मल्ल की गिरफ्तार अपराधी को छुड़ाने के क्रम में धक्कामुक्की से हुए मौत मामले में बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को फारबिसगंज … Read more
- आज का पंचांग:शुक्रवार, मार्च 14, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि पूर्णिमा – 12:27:13 बजे तक नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी – पूर्ण रात्रि तक करण बव – 12:27:13 तक, बालव – 25:29:24 तक पक्ष शुक्ल योग शूल – 13:22:45 तक वार शुक्रवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय … Read more
- दिघलबैंक पुलिस द्वारा चलाया गया सघन वाहन जांच अभियानदिघलबैंक/मो अजमल थाना प्रभारी सुमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने देर रात SH-99 पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। होली और रमज़ान को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस अभियान के दौरान … Read more
- फारबिसगंज में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कमल सभागार भवन का फीता काट कर किया उद्घाटनअररिया /बिपुल विश्वास फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के निवास पर स्थित विधायक जनसंपर्क कार्यालय परिसर में नवनिर्मित कमल सभागार भवन का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया।इस मौके पर … Read more
- पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री किया प्रदानकिशनगंज /प्रतिनिधि कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत सोन्था पंचायत के गुड़िया बस्ती में बीते 11 मार्च 2025 को आग लगने के कारण 11 परिवारों का घर और सारा सामान जल कर राख हो गया था।आज पीड़ित परिवारों से पूर्व विधायक … Read more
- होली में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए दिघलबैंक थाना पुलिस और SSB का फ्लैग मार्च, उपद्रवियों को सख्त चेतावनीदिघलबैंक/मो अजमल रंगों के त्योहार होली को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से दिघलबैंक थाना पुलिस और 12वीं बटालियन SSB के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक … Read more
- बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजनअररिया /बिपुल विश्वास फारबिसगंज में बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.होलिका दहन से एक दिन पहले यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह ने की. इस मौके पर … Read more
- शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं होली का त्यौहार: राजन तिवारीअररिया /बिपुल विश्वास भारतीय जनता पार्टी के अररिया जिला प्रवक्ता राजन तिवारी ने जिलेवासियों से होली का पर्व सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे भाईचारे और प्रेम … Read more
- होली पर्व को लेकर विशनपुर में पुलिस के द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्चकोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम होली पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराए जाने को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है।इसे लेकर बिशनपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।बिशनपुर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार यादव … Read more
- दिघलबैंक थाना परिसर में होली को लेकर थाना अध्यक्ष ने दिए सख्त निर्देशकिशनगंज/दिघलबैंक/मो अजमल दिघलबैंक थाना परिसर में थाना अध्यक्ष सुमेश कुमार ने ग्रामीण पुलिस को होली के मद्देनजर अलर्ट रहने की हिदायत दी है। उन्होंने विशेष रूप से शराब पीने-पिलाने वालों, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों और हुरदंग मचाने वालों … Read more
- अररिया में अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम और ग्रामीणों में हुई झड़प, दरोगा की हुई मौत पुलिस ने चार पांच लोगों को हिरासत में लिया : एसडीपीओ अररिया /अरुण कुमार अररिया जिले में अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई ।जिसमें एक दरोगा शहीद हो गए ।दरअसल … Read more
- होली पर्व को लेकर अलर्ट मोड पर किशनगंज पुलिस,संवेदनशील स्थलों को किया गया चिन्हितकिशनगंज /प्रतिनिधि होली एवं रमजान पर्व के अवसर पर विधि व्यव्स्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक सतर्कता के मद्देनजर पुलिस जिले में लगातार सतर्कता बरत रही है।जिले में होली को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गई है।बाजार में … Read more
- आज का पंचांग:गुरुवार, मार्च 13, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि चतुर्दशी – 10:38:53 बजे तक नक्षत्रपूर्वा फाल्गुनी – 30:20:25 बजे तक करण वणिज – 10:38:53 बजे तक, विष्टि – 23:30:14 तक पक्ष :शुक्ल योग :धृति – 13:02:02 तक वार :गुरूवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय … Read more
- किशनगंज:खनन विभाग ने बालू लदी एक ट्रैक्टर को किया जब्तबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत समेश्वर पंचायत के सीतागाछ गावँ से बालू लदी एक ट्रैक्टर को जब्त करते हुए उसे बहादुरगंज पुलिस थाना के सुपुर्द किया गया है। जहां थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार के द्वारा जब्त ट्रैक्टर … Read more
- किशनगंज में दो ट्रकों में हुई भीषण टक्कर,एक चालक की मौतमो मुर्तुजा/ठाकुरगंज किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में बुधवार को धर्मकांटा चौक के समीप पर एन एच 327ई पर आरओबी के पहले अहले सुबह भीषण सड़क हादसा का शिकार दो ट्रक हो गया ।हाईवे पर धीरे चल रही एक … Read more
- 115 बोतल नेपाली शराब बरामद एक युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेलमनोज कुमार /टेढ़ागाछ/किशनगंज टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबड़िया बाजार में मंगलवार को किसी के निशानदेही पर पुलिस को बिष्णु महतो के घर से 115 बोतल नेपाली शराब मिली है। पुलिस सूत्रों ने बताया शराब के साथ एक आरोपी … Read more
- पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी पहुंचे किशनगंज,पुलिस अधिकारियों संग की समीक्षा बैठककिशनगंज/प्रतिनिधि पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल बुधवार को शाम चार बजे के बाद किशनगंज पहुंचे।वे सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे।एसपी कार्यालय पहुंचने के बाद एसपी सागर कुमार ने डीआईजी का बुके देकर स्वागत किया।वही एसपी कार्यालय पहुंचते … Read more
- जेडीयू नेताओ की बैठक आयोजित,बूथ कमेटी गठन का दिया गया निर्देश किशनगंज: जदयू जिला कार्यालय में किशनगंज प्रखंड जदयू के सभी पंचायत अध्यक्षों, पंचायत प्रभारियों की बैठक जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी प्रभारियों एवं पंचायत अध्यक्षों को … Read more
- किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन थ्री के फाइनल मुकाबले में रॉयल रेडर्स ने किशनगंज नाईट राइडर्स को तीन विकेट से हराकर जीता अर्जुन कपसांसों को रोकने वाले मुकाबले में अंतिम गेंद पर छक्का मारकर किया रेडर्स ने खिताब पर कब्जा किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन थ्री के फाइनल मैच का आगाज जिलाधिकारी विशाल राज ने किया।बतौर मुख्य अतिथि दोनों टीम के सभी … Read more
- शादी की खुशियां मातम में बदली, शादी का कार्ड बांटने निकले युवक की दुर्घटना में हुई मौत, गांव में पसरा मातमदो बाइक की आमने सामने हुई टक्कर में दो की मौत,जबकि एक घायल विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ/किशनगंज। किशनगंज में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जहां शादी का कार्ड बांटने निकले युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई … Read more
- दिघलबैंक पुलिस ने यूपी से भागी नाबालिग लड़की को बरामद कर चाइल्ड लाइन को सौंपादिघलबैंक /मो अजमल दिघलबैंक पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए दिघलबैंक के बैरबन्ना गाँव से एक नाबालिग लड़की को बरामद करने में सफलता हासिल किया है,नाबालिग उत्तर प्रदेश से भागकर यहां आ गई थी। पुलिस ने उसे किशनगंज चाइल्ड लाइन … Read more