राकेश टिकैत ने बयान जारी कर गिरफ्तारी का किया खंडन
किसान नेता राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था ,चौक चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात
नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे किसान संगठन आज राज्यपालों को ज्ञापन सौंपने के लिए राजभवनों का घेराव कर रहे हैं। कथित किसान आंदोलन को 7 महीने पूरे हो गए है लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं निकला है ।जिसके बाद आज बड़ी संख्या में कथित किसान मोहाली व पंचकूला सहित दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर ट्रैक्टर मार्च कर रहे है ।
वहीं एक दो स्थानों से पुलिस और आंदोलन कारियो के बीच टकराव की भी खबर है ।इस दौरान दिल्ली-गाजियाबाद की सीमा यूपी गेट पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च भी होगा। किसान नेताओ का कहना है कि आज वो राज्यपाल को अपने मांगो के समर्थन में ज्ञापन सौंपेंगे ।जिसके बाद राजधानी दिल्ली में उपराज्यपाल निवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। दूसरी तरफ पंजाब हरियाणा में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है ।
वहीं किसान नेता राकेश टिकैत की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह भी फैलाई गई जिसके बाद खुद राकेश टिकैत ने सामने आकर गिरफ्तारी का खंडन किया है ।राकेश टिकैत ने बयान जारी कर कहा कि कुछ लोगो द्वारा उनके गिरफ्तारी कि अफवाह फैलाई गई थी लेकिन उनकी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है ।टिकैत ने अपने समर्थकों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। बता दे की बीते 26 जनवरी को किसान नेताओं द्वारा निकाले गए ट्रैक्टर मार्च में शामिल लोगों द्वारा जम कर उत्पात मचाया गया था जिसके बाद दिल्ली सहित अन्य राज्यो की पुलिस इस बार पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए है ताकि उपद्रवी किसी तरह का हंगामा ना कर सके ।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- किशनगंज:दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेलकिशनगंज/प्रतिनिधि दुष्कर्म मामले में दर्ज कांड के एक आरोपी को महिला थाना की पुलिस ने बुधवार की रात को गिरफ्तार किया है। सूचना के आधार पर महिला थाना की पुलिस ने कुर्लीकोर्ट थाना क्षेत्र के खटखटी गांव स्थित आरोपी अकबर के घर … Read more
- दंगा रोधी अभ्यास सह प्रशिक्षण आयोजित, क्यूआरटी टीम को दिया गया प्रशिक्षणकिशनगंज/प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर गुरुवार को पुलिस लाइन में दंगा रोधी अभ्यास सह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें क्यूआरटी टीमों ने भाग लिया ।पुलिस जवानों को दंगा के दौरान कैसे भीड़ को नियंत्रित किया जाए उसकी ट्रेनिंग दी … Read more
- किशनगंज:हरिनाम संकीर्तन से भक्तिमय हुआ माहौल ,उमड़ी भीड़टेढ़ागाछ/किशनगंज/, विजय कुमार साह प्रखंड अंतर्गत डाकपोखर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में तीन दिवसीय श्री श्री 108 अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ मंगलवार को हुआ है।अष्टयाम में गुरुवार को भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का भागीदारी देखी … Read more
- फारबिसगंज में रामनवमी शोभा यात्रा की जोरों पर तैयारी,कार्यकर्ताओं में उत्साहरथ यात्रा को लेकर देर रात्रि तक शहर में लगाया जा रहा है झंडा । अररिया /बिपुल विश्वास 5 अप्रैल को धर्मशाला चौक से दसवां श्री रामनवमी शोभा यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकलेगी l आयोजन को सफल बनाने एवं शहर को … Read more
- अररिया:भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर बैठक का हुआ आयोजनअररिया /बिपुल विश्वास भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम एवं 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के सफलता को ध्यान … Read more
- तीन बच्चों की मां युवक के साथ हुई फरार,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला युवक संग फरार हो गई ।मिली जानकारी के मुताबिक महिला तीन बच्चों की मां है और लोकलाज को त्याग कर वो युवक के संग फरार हो गई। घटना की जानकारी पति … Read more
- फारबिसगंज में रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजितअररिया /बिपुल विश्वास आगामी पांच अप्रैल को निकलने वाले मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्री राम की प्रतिमा के साथ रथयात्रा सह शोभायात्रा को लेकर फारबिसगंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में फारबिसगंज विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, … Read more
- किशनगंज में रामनवमी शोभा यात्रा की जोरों पर चल रही है तैयारी,विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल द्वारा निकाला जाएगा भव्य शोभा यात्रासंवाददाता /किशनगंज किशनगंज में रामनवमी पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिल रहा है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल के द्वारा जोर शोर से शोभा यात्रा की तैयारी की जा रही है ।मालूम हो कि चैत्र शुक्ल … Read more
- KishanganjNews:गैंग रेप के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेलबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी बहादुरगंज थाना क्षेत्र में दुष्कर्म मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने छापामारी कर मामले में संलिप्त तीन में से दो आरोपी को उनके घर से गिरफ्तार कर गुरुवार … Read more
- आशीर्वाद व परामर्श पदयात्रा को लेकर जिला परिषद सदस्य ने सौंपा डीएम को ज्ञापनकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम आशीर्वाद व परामर्श पदयात्रा को लेकर जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर ने जिला पदाधिकारी विशाल राज को ज्ञापन सौंपा। इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि आगामी आठ से19 अप्रैल तक आशीर्वाद एवं परामर्श पदयात्रा चलेगा। इस यात्रा … Read more
- लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक हुआ पारित,पक्ष में 288 वोट पड़ेलोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक ध्वनिमत से पारित हो गया। मालूम हो कि विधेयक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े ।विपक्ष द्वारा लाए गए 100 से अधिक संशोधन के प्रस्ताव खारिज हो गए । मालूम हो कि लगभग … Read more
- अररिया में जमीनी विवाद में हुई बमबाजी,तीन जिंदा बम बरामद होने से मचा हड़कंपअररिया /अरुण कुमार अररिया जिले के मुस्लिम बहुल बैर गाछी थाना क्षेत्र में जिंदा बम बरामद होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया ।मालूम हो कि ग्रामीणों की सूचना पर एक झोले में रखा हुआ तीन बम बरामद किया गया। बताते … Read more
- आज का पंचांग:गुरुवार, अप्रैल 3, 2025 का पंचांगतिथि षष्ठी :- 21:44:19 बजे तक नक्षत्र रोहिणी – 07:03:22 बजे तक, मृगशिरा :- 29:52:11 तक करण कौलव :- 10:43:46 तक, तैतिल – 21:44:19 तक पक्ष :शुक्ल योग सौभाग्य -: 24:00:59 तक वार: गुरूवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय :06:09:38 … Read more
- किशनगंज में युवती का शव बरामद,जांच में जुटी पुलिसपोठिया/किशनगंज/राज कुमार किशनगंज-सिलीगुड़ी मुख्य रेलखंड पर अवस्थित मांगुरजान रेल स्टेशन एवं निमलागांव बेतबस्ती के समीप बुधवार की तड़के एक युवती का शव संदेहास्पद स्थिति में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन को सूचना मिलते ही दलबल के … Read more
- किशनगंज ने कन्हैया कुमार की “पलायन रोको नौकरी दो यात्रा”वक्फ बिल को लेकर कन्हैया ने भाजपा पर साजिश का लगाया आरोपभाजपा अंग्रेजों की तरह समाज को तोड़ने का काम कर रही है :कन्हैया संवाददाता/किशनगंज बुधवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में शामिल होने किशनगंज पहुंचे. शहर के सम्राट अशोक भवन से कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के नेतृत्व … Read more
- छठ घाट की साफ सफाई नहीं होने से लोगो में आक्रोश,सफाई की मांगसंवाददाता/किशनगंज शहर के डेमार्केट धोबी घाट पर चैती छठ में घाट की साफ सफाई नहीं होने से छठ व्रती और स्थानीय लोगो में आक्रोश व्याप्त है. बुधवार को खरना के बाद गुरुवार की सूर्योदय से छठ व्रतियों का 24 घंटे का निर्जला … Read more
- महिला की मौत को लेकर परिजनों ने थाने में दिया आवेदन,हत्या की आशंकाविजय कुमार साह/टेढ़ागाछ फतेहपुर थाना स्थित खानियाबाद पंचायत के वार्ड संख्या 10 में हुए विवाहिता की मृत्यु मामले में थाना में आवेदन दिया गया है। अररिया जिला अंतर्गत पलासी थाना स्थित बलुआ निवासी मृतका के पिता सैफुल द्वारा फतेहपुर थाना में आवेदन … Read more
- अररिया में फोर लेन सड़क पर निर्मित पुल का पिलर हुआ क्षतिग्रस्त,NHAI की लापरवाही उजगारभारत नेपाल को जोड़ने वाला पुल 4 साल में ही हो गया क्षतिग्रस्त अररिया/अरुण कुमार अररिया जिले में नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की बड़ी लापरवाही उजगार हुई है ।जहा पलासी से इंटेग्रेटेड चेक पोस्ट जोगबनी जाने वाली फोर लेन सड़क पर … Read more
- गायत्री परिवार के द्वारा सुंदरकांड का किया गया आयोजन,झूमे भक्तचैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा मंगलवार को “सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ” का आयोजन किया गया था । तेघरिया स्थित गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में सुन्दरकाण्ड में आस पास के क्षेत्रों से सेकड़ो भक्तगण शामिल हुए … Read more
- भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित, स्थापना दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाने का लिया गया निर्णयकिशनगंज /प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन प्रफुल्ल रंजन वर्मा (क्षेत्रीय प्रभारी),सिंकदर सिंह (पूर्व विधायक)की उपस्थिति में गोपाल मोहन सिंह जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा अटल … Read more
- किशनगंज में रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित,सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपीलकिशनगंज /प्रतिनिधि जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में आयोजित की गई, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर रहमान अंसारी सहित अन्य अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में आगामी पूजा-पर्व एवं त्योहारों को … Read more
- विद्या मंदिर विद्यालय में तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला का हुआ उद्घाटन किशनगंज /प्रतिनिधि बुधवार को सरस्वती विद्या मंदिर,वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,मोतीबाग,किशनगंज में त्रिदिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला का शुभारंभ प्रदेश सचिव रामलाल सिंह,समिति के उपाध्यक्ष द्वय प्रो. नंद किशोर पोद्दार और वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर कुमार दास, कोषाध्यक्ष नाथुन प्रसाद,समिति सदस्य हरिश्चंद्र मिश्रा, मालती देवी, सुशांत … Read more