कृषि कानूनों के विरोध में कथित किसान नेता कर रहे हैं प्रदर्शन,राकेश टिकैत के गिरफ्तारी की उड़ाई गई अफवाह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राकेश टिकैत ने बयान जारी कर गिरफ्तारी का किया खंडन

किसान नेता राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था ,चौक चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात

नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे किसान संगठन आज राज्यपालों को ज्ञापन सौंपने के लिए राजभवनों का घेराव कर रहे हैं। कथित किसान आंदोलन को 7 महीने पूरे हो गए है लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं निकला है ।जिसके बाद आज बड़ी संख्या में कथित किसान  मोहाली व पंचकूला सहित दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर ट्रैक्टर मार्च कर रहे है ।






वहीं एक दो स्थानों से पुलिस और आंदोलन कारियो के बीच टकराव की भी खबर है ।इस दौरान दिल्ली-गाजियाबाद की सीमा यूपी गेट पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च भी होगा। किसान नेताओ का कहना है कि आज वो राज्यपाल को अपने मांगो के समर्थन में ज्ञापन सौंपेंगे ।जिसके बाद  राजधानी दिल्ली में उपराज्यपाल निवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। दूसरी तरफ पंजाब हरियाणा में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है ।






वहीं किसान नेता राकेश टिकैत की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह भी फैलाई गई जिसके बाद खुद राकेश टिकैत ने सामने आकर गिरफ्तारी का खंडन किया है ।राकेश टिकैत ने बयान जारी कर कहा कि कुछ लोगो द्वारा उनके गिरफ्तारी कि अफवाह फैलाई गई थी लेकिन उनकी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है ।टिकैत ने अपने समर्थकों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। बता दे की बीते 26 जनवरी को किसान नेताओं द्वारा निकाले गए ट्रैक्टर मार्च में शामिल लोगों द्वारा जम कर उत्पात मचाया गया था जिसके बाद दिल्ली सहित अन्य राज्यो की पुलिस इस बार पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए है ताकि उपद्रवी किसी तरह का हंगामा ना कर सके ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

कृषि कानूनों के विरोध में कथित किसान नेता कर रहे हैं प्रदर्शन,राकेश टिकैत के गिरफ्तारी की उड़ाई गई अफवाह