किशनगंज /संवादाता
ब्लॉक चौक के पास कार से 94.500 लीटर विदेशी शराब किया गया जब्त
बंगाल से सुपौल की ओर ले जाया जा रहा था शराब
उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है ।मालूम हो कि सोमवार को किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर सदर थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक के पास कार पर लदा 94.509 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है साथ ही एक युवक को पकड़ा गया है। वह वाहन छोड़ कर फरार होने की फिराक में था।पकड़ा गया युवक बिट्टू कुमार करहवना छातापुर सुपौल का रहने वाला है।
शराब मारुति आल्टो कार संख्या यूसी13ऐसी7943 से बरामद किया गया। जब्त शराब बंगाल के पांजीपारा से कोचाधामन, बहादुरगंज, अररिया होते हुए सुपौल की ओर ले जाया जा रहा था। उत्पाद विभाग की टीम को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी।सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम बहादुरगंज मोड़ और लहरा चौक व ब्लॉक चौक के पास तैनात हो गई।इस दौरान एक कार वहां से गुजर रही थी। चालक को रुकने को इशारा किया गया।
लेकिन गाड़ी का चालक गाड़ी लेकर फरार होने की फिराक में था। तभी उत्पाद विभाग की टीम ने गाड़ी को रुकवाया गया। जिसकी तलाशी ली गई।इतने में मौके का फायदा उठाकर गाड़ी का चालक गाड़ी छोड़कर वहां से फरार होने की फिराक में था। तभी उत्पाद विभाग के द्वारा गाड़ी की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान शराब बरामद किया गया। वाहन में 375 एमएल का 252 बोतल विदेशी शराब था। उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने कहा कि शराब के कारोबारियों ने शराब की खेफ को खपाने के लिए अलग तरीका अपनाया गया था। शराब की खेप को शहर के अंदर के रास्ते से ले जाया जाना था। जिसे उत्पाद की टीम के द्वारा नाकाम कर दिया गया। वही शराब जब्ती के बाद उत्पाद विभाग की टीम कागजी प्रक्रिया में जुट गई है। कार्रवाई में उत्पाद अवर निरीक्षक संजय कुमार, सन्नी कुमार, अमरजीत, अविनाश सहित अन्य उत्पाद कर्मी शामिल थे।शराब को किसके पास से लाया जा रहा था और शराब की डिलिवरी किसे दी जाने वाली थी यह पड़ताल की जा रही है।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- शिक्षिका के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित, दी गई भावभीनी विदाईकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय धप्पर टोला में सोमवार, 12 जनवरी 2026 को विद्यालय परिवार द्वारा एक सादे लेकिन भावनात्मक समारोह का आयोजन कर शिक्षिका पूजा कुमारी एवं चंद्रकला को उनके स्थानांतरण के अवसर … Read more
- किशनगंज:थाना पहुंचने वाले आगंतुकों का अनिवार्य रूप से रजिस्टर में दर्ज होगा नामकिशनगंज /प्रतिनिधि एसपी संतोष कुमार ने पदभार संभालते ही सख्ती और सुधार की मुहिम शुरू कर दी है। उन्होंने पुलिस थानों में आम लोगों की सुविधा और पुलिस व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। नए … Read more
- ठाकुरगंज में स्वामी विवेकानंद जी की 164वीं जयंती श्रद्धा व उत्साह से मनाई गईठाकुरगंज/कुलभूषण सिंह नगर पंचायत क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानंद बस पड़ाव परिसर में सोमवार को महान चिंतक, दार्शनिक व राष्ट्रप्रेरक स्वामी विवेकानंद जी की 164वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर … Read more
- राष्ट्रीय युवा दिवस पर दिघलबैंक पंचायत भवन में कार्यक्रम का हुआ आयोजनदिघलबैंक /मुरलीधर झा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को दिघलबैंक पंचायत के हरुवाडांगा पंचायत भवन परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत क्षेत्र के सभी नवयुवक व आमजन सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि गणेश … Read more
- कंबल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन,सैकड़ो लोगों को प्रदान किया गया कंबलसंवाददाता/बहादुरगंज किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मालूम हो कि प्रखंड प्रशासन के द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में विधायक तौसीफ आलम एवं मौके पर मौजूद अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के द्वारा … Read more
- नि:शुल्क दवा वितरण तथा प्राथमिक नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजनकिशनगंज/रणविजय 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में 19वीं वाहिनी के डॉक्टर मगराज चौधरी असिस्टेंट कमांडेंट मेडिकल सशस्त्र सीमा बल के द्वारा मेडिकल सिविक एक्शन प्रोग्राम अंतर्गत नि:शुल्क दवा वितरण तथा प्राथमिक … Read more
- खगड़ा मेला का जिला पदाधिकारी विशाल राज ने किया उद्घाटन,एक महीने तक चलेगा मेलाकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज के ऐतिहासिक खगड़ा मेला का सोमवार को विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी विशाल राज,जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम,माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत सहित अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया।मालूम … Read more
- कुत्ता काटने के मामलों में तय चिकित्सकीय प्रोटोकॉल के तहत इलाज, पर्याप्त एआरवी उपलब्धकिशनगंज/प्रतिनिधि कुत्ता काटने की घटनाएँ केवल सामान्य चोट नहीं, बल्कि एक घातक और लगभग असाध्य वायरल रोग – रेबीज का सीधा खतरा होती हैं। रेबीज ऐसा संक्रमण है, जिसमें लक्षण प्रकट हो जाने के बाद मरीज के बचने की संभावना … Read more
- पुलिस–जनता के बीच बेहतर समन्वय पर जोर, टेढ़ागाछ थाने में एसपी के निर्देश पर हुई अहम बैठककिशनगंज /विजय कुमार साह किशनगंज पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में एसपी ने जिले के सभी … Read more
- कुवाड़ी खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक फाइनल, पांचगाछी टीम ने 6 विकेट से जीतकर जीता खिताबकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय कुवाड़ी के खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को बेहद रोमांचक माहौल में संपन्न हुआ। फाइनल मैच उच्च माध्यमिक विद्यालय कुवाड़ी की … Read more
- टेढ़ागाछ पुलिस व सोशल मीडिया की पहल से भटका बच्चा परिजनों से मिला, 16 दिन बाद लौटी परिवार की खुशियाँकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ पुलिस के सराहनीय प्रयास और सोशल मीडिया पर चली खबर के सकारात्मक असर से एक भटका हुआ बच्चा आखिरकार अपने परिजनों से मिल गया। बच्चे के परिजनों से मिलते ही थाना परिसर में भावुक दृश्य … Read more
- स्वामी विवेकानंद जैसा बने आज की युवा पीढ़ी : प्रदेश मंत्रीविवेकानंद जयंती पर छात्र संवाद का हुआ आयोजन , क्विज प्रतियोगिता के 40 से अधिक विजेता हुए पुरस्कृत किशनगंज /प्रतिनिधि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में युवाओं के प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानंद जयंती पर क्विज प्रतियोगिता एवं मासिक टेस्ट … Read more
- मारवाड़ी कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह,स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि की गई अर्पितविकसित भारत के लिए आगे आएं युवा स्वामी विवेकानन्द के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान मारवाड़ी कॉलेज के प्रांगण में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ समारोह में विकसित भारत एवं आर्टिफिशियल … Read more
- निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, घुस लेते राजस्व कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तारबिहार में नजगरानी विभाग द्वारा आए दिन घूसखोर कर्मचारियों के खुलाफ कारवाई की जा रही है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कार्यरत राजस्व कर्मचारी लगातार निगरानी के हत्थे चढ़ रहे है ।विभाग ने पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानो अंचल … Read more
- शहरी जलापूर्ति योजना में राशि की बंदरबांट का आरोप, बीजेपी जिला महामंत्री कौशल झा ने पत्र लिख कर की कारवाई की मांगकिशनगंज/प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी किशनगंज जिला महामंत्री कौशल झा ने शहरी जलापूर्ति योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता को लेकर मंत्री लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण,मंत्री नगर एवं आवास विभाग,जिला पदाधिकारी किशनगंज के साथ साथ कार्यपालक पदाधिकारी लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण किशनगंज को … Read more
- ठाकुरगंज में भाजपा ने मनाया सोमनाथ स्वाभिमान पर्व, हरगौरी मंदिर में हुआ विशेष पूजनठाकुरगंज/कुलभूषण सिंह भारतीय जनता पार्टी ठाकुरगंज इकाई की ओर से प्रसिद्ध श्री हरगौरी मंदिर परिसर में विशेष पूजन-अर्चन कर सोमनाथ स्वाभिमान पर्व मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा कर राष्ट्र की … Read more
- मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेस नेताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष किया उपवासकिशनगंज /प्रतिनिधि रविवार को कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर किशनगंज में “मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत गाँधी घाट मे जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू* की अध्यक्षता एक दिवसीय सामूहिक उपवास सह प्रतीकात्मक विरोध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित … Read more
- जिला पदाधिकारी ने अलग अलग पंचायतों का किया भ्रमण,संचालित योजनाओं का किया निरीक्षणअररिया/बिपुल विश्वास जिला पदाधिकारी विनोद दूहन द्वारा जिला अंतर्गत फारबिसगंज एवं अररिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस क्रम में सर्वप्रथम फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत पोठिया … Read more
- विकास व सुरक्षा को लेकर व्यापारियों की अहम बैठक, प्रशासन से ठोस पहल की मांगटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं सबसे बड़े बाजार फुलबड़िया में रविवार को स्थानीय व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाजार की बदहाल स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं के अभाव को … Read more
- ऐतिहासिक खगड़ा मेला का कल होगा उद्घाटन,मेले का इतिहास है पुरानाब्रिटिश काल से लगता आ रहा है खगड़ा मेला देश के कई कोनों सहित नेपाल , बंगाल से भी आते थे लोग मेले में झूले ,खिलौने, बर्तन आदि की दुकान होती है आकर्षण का केंद्र किशनगंज/प्रतिनिधि जिले के खगड़ा में … Read more
- पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने पदभार संभाला…कहा संगठित गिरोह को तोड़ने में कोई कसर बाकी नहीं रहेगा।किशनगंज/प्रतिनिधि एसपी संतोष कुमार ने कहा कि हमारी प्राथमिकता पब्लिक फ्रेंडली आम लोगों के लिए पुलिस सरल हो।पूरी टीम आम लोगों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चले,ये प्रयास रहेगा।योगदान देने बाद एसपी संतोष कुमार रविवार को पुलिस सभागार … Read more
- पोठिया में किसान पंजीकरण अभियान तेज, पहले शिविर में 6000 किसानों का रजिस्ट्रेशनकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार प्रखंड क्षेत्र में फार्मर रजिस्ट्रेशन अभियान तेजी से चल रहा है। रविवार को 22 पंचायतों में कुल 759 किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ।6 जनवरी से 11 जनवरी तक चले पहले विशेष शिविर में करीब 6000 किसानों का पंजीकरण किया … Read more
- ठंड में उम्मीद की गर्माहट, रेड क्रॉस के कंबल वितरण से खिले गरीबों के चेहरेसंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी ने गरीब लोगों के लिए राहत की पहल की है। इस दौरान जिला पदाधिकारी सह इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष विशाल राज एवं इंडियन रेड क्रॉस … Read more
- किशनगंज:आरोपित शिक्षक की स्कूल में वापसी पर भड़का ग्रामीणों का गुस्साकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार प्लस टू उच्च विद्यालय सोरोगोड़ा में आरोपित शिक्षक की दोबारा ज्वाइनिंग के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। रविवार को जैसे ही शिक्षक विद्यालय पहुंचा, ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग … Read more






























