किशनगंज :योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर ,जो मानव को जीवन जीने की कला सिखाती है -जिला पदाधिकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

विश्व योग दिवस पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी,किशनगंज द्वारा इंडोर स्टेडियम में आयोजित योगा शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी – सह – अध्यक्ष, इंडियन रेड सोसाइटी ,डॉ आदित्य प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया। योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि योग हमारे भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है ,जो मानव को जीवन जीने की कला सिखाती है। योग के माध्यम से हम सभी प्रकार की शारीरिक एवं मानसिक परेशानियों से निजात पा सकते हैं तथा योग दु:खनाशक है। योग जीवन शैली को सुधारता है। योग हमारी चेष्टाओं को व्यवस्थित करता है।






उन्होंने कहा कि योग से मानव जीवन को स्वस्थ व सुदृढ़ बनाया जा सकता है। वर्तमान कोविड-19 महामारी के चलते अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा और रोग प्रतिशोधक क्षमता विकसित करने के लिए योग बहुत जरूरी है। योग से शरीर पूर्णत: स्वस्थ रहता है। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने के साथ ही श्वसन तंत्र भी मजबूत होता है।योग शिविर में योग गुरु रविराज ने प्राणायाम, कपालभाति, भ्रामरी प्राणायाम , ताड़ासन, वज्रासन अनुलोम – विलोम, भस्त्रिका प्राणायाम समेत विभिन्न योग और उनसे होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताया। उन्होंने इस क्रिया को प्रत्येक दिन करने की बात कही ।

बता दे कि कोरोना संक्रमण काल में मनाए जा रहे सातवें योग दिवस की थीम योगा फार वेलनेस है रहा।
योग कार्यक्रम में डीएम के अतिरिक्त मुख्य रूप से एडीएम ब्रजेश कुमार डीडीसी मनन राम, सिविल सर्जन डॉ श्रीनंदन, एसडीओ शहनवाज अहमद नियाजी ,डायरेक्टर डीआरडीए,विकास कुमार ,वरीय उप समा हर्त्ता, शवेतांक लाल डीएसपी अजय कुमार झा, रेडक्रोस सचिव मिक़्क़ी साहा एवम् अन्य पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर ,जो मानव को जीवन जीने की कला सिखाती है -जिला पदाधिकारी