किशनगंज :जिले में धूमधाम से मनाया गया जमाई षष्ठी का त्योहार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

बंगाली समुदाय की महिलाओं के द्वारा जिले में जमाई षष्ठी पर्व धूमधाम से मनाया गया। बंगाली समुदाय की महिलाओं ने सुबह वट वृक्ष एवं अपने अपने घरों में  पूजा अर्चना किया एवं जमाई व पुत्र के दीर्घायु होने की कामना की। जमाई षष्ठी पर्व को लेकर सुहागिन महिलाएं अपने पारंपरिक परिधान में डाला (टोकडी) में क्षमतानुसार पूजन सामग्री फल, धूप, दीप लेकर  पूजा अर्चना की ।महिलाओं ने इस दिन उपवास रख कर पूजा अर्चना किया, तत्पश्चात घर में आये जमाई का पुत्रवत स्वागत सम्मान किया गया। बताया जाता है कि पर्व में 6 प्रकार के फल एवं छह प्रकार के मिष्टान को अनिवार्य माना गया है। बता दे की साल भर लोगो को इस त्योहार का इंतजार रहता है ।






बंगाली समुदाय की सुहागिनें बट सावित्री पूजन की तरह ही इस पूजा को करती है।वधू पक्ष की ओर से बेटी-दामाद के लिए नये कपड़े भेजे जाते हैं। जिसे पहनकर सुहागिनों के द्वारा वट वृक्ष के नीचे सुहाग की रक्षा की मनोकामना को लेकर रक्षा सूत्र बांधा जाता है।पूजा में बांस के बने पंखों से पहले वट वृक्ष और फिर अपने पति को पंखों से हवा की गई। सुहागिन महिलाओं ने उपवास रखकर पत्नि धर्म के पालन करने का संकल्प लिया और अपने पति की रक्षा की मनोकामना अपने-अपने इष्टदेव से की।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :जिले में धूमधाम से मनाया गया जमाई षष्ठी का त्योहार