किशनगंज :पौआखाली नगर पंचायत में 18 + वालों को आज से कोविड 19 का लग रहा टीका,शिविर लगाकर किया जा रहा है टीकाकरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टीकाकरण में युवाओं की जमकर भागीदारी के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि कर रहे अपील

सांसद ने डीएम और सीएस से की थी कैम्प की मांग

पौआखाली नगर पंचायत में 18 + वालों को आज से कोविड 19 का लग रहा टीका

किशनगंज/रणविजय

किशनगंज जिले के नवगठित नगर पंचायत पौआखाली में बुधवार के दिन से 18 + आयुवर्ग के युवक युवतियों को कोविड 19 का टीका लगाने का कार्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शुरू हो चूका है।ज्ञात हो कि यहाँ पहली बार है जब 18 + आयुवर्ग के युवाओं को टीका लगना शुरू हुआ है।इनसे पहले नगर पंचायत स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सिर्फ 45+ आयुवर्ग से ऊपर के आयुवर्ग वालों का ही टीकाकरण किया जा रहा था।प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर में दो स्थानों क्रमशः एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दूसरा मीरभिट्ठा गांव में टीकाकरण कैम्प की व्यवस्था की गई है जहाँ 18 + आयुवर्ग के लोग स्लॉट बुकिंग के झंझट से मुक्ति पाकर सीधे टीकाकरण केंद्र पहुंचकर कोविड 19 का टीका लगवा रहे हैं।






पौआखाली स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ़ लल्लू ने स्वास्थ्य विभाग का आभार जताते हुए कहा है कि सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आजाद साहब के द्वारा हाल ही में एपीसीएच पौआखाली में किये गये दौरे के क्रम में हमलोगों ने पौआखाली नगर पंचायत में 18 + वालों के टीकाकरण की सुविधा मुहैया कराये जाने की मांग रखी थी ताकि ज्यादे से ज्यादे युवाओं का यहाँ टीकाकरण सुनिश्चित हो सके।जिसपर सांसद महोदय ने जल्द ही इसके लिए सुविधा मुहैया कराए जाने का आश्वासन दिया था।जिसका ही नतीजा है कि पौआखाली में भी 18 + वालों का टीकाकरण शुरू हो चूका है।बिना कोई स्लॉट बुकिंग के ही लोग अब सिर्फ आधारकार्ड के जरिए कोविड 19 का टीका टीकाकरण स्थल में आकर लगवा सकते हैं।एक जनप्रतिनिधि होने तथा समाज में जिम्मेदार नागरिक की भूमिका का निर्वहन करते हुए उन्होंने युवाओं से पुरजोर अपील की है कि ज्यादे से ज्यादे संख्या में टीकाकरण केंद्र में आकर टीका लगवाएं और देश को कोरोना संक्रमण मुक्त राष्ट्र बनाने की अभियान को सफल बनावें।उधर एपीसीएच प्रभारी चिकित्सक डॉ अश्विनी कुमार सिंह ने भी लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने कोविड 19 का टीका अबतक नही लगवाएं हैं वे टीकाकरण स्थल में आकर टीका जरूर लगवाएं।टीकाकरण शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों में नर्स,आशा कर्मियों, आंगनबाड़ी कर्मियों के द्वारा टीकाकरण की सफलता में उनकी महती भूमिका की लोग सराहना कर रहे हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :पौआखाली नगर पंचायत में 18 + वालों को आज से कोविड 19 का लग रहा टीका,शिविर लगाकर किया जा रहा है टीकाकरण