दिल्ली :भारत में निर्मित कोवैक्सीन को लेकर कांग्रेस ने जो भ्रम फैलाया है वो महापाप है -संबित पात्रा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने वैक्सीन को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को आड़े हाथो लेते हुए जम कर निशाना साधा है ।श्री पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि भारत में निर्मित कोवैक्सीन को लेकर कांग्रेस ने जो भ्रम फैलाया है वो महापाप है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कोवैक्सीन में गाय के बछड़े का सीरम/खून होता है। कांग्रेस ये भ्रम फैला रही है कि गाय के बछड़े को मारकर ये वैक्सीन तैयार किया गया है।संबित पात्रा ने कहा कि वैज्ञानिक समुदाय और स्वास्थ्य मंत्रालय का इस विषय को लेकर स्पष्टीकरण स्पष्ट रूप से कहता है कि कोवैक्सीन में बछड़े या गाय का खून नहीं है। यह पूरी तरह सुरक्षित है।






उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक सांप्रदायिक एंगल देकर इसे अपभ्रंशित करने की कोशिश की जा रही है ऐसा कोई भी अपभ्रंश नहीं है ।श्री पात्रा ने कहा की भाजपा कांग्रेस पार्टी से एक ही सवाल पूछ रही है कि गांधी परिवार (सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी) ने कब अपना पहला और दूसरा डोज़ लिया। गांधी परिवार वैक्सीनेटेड है या नहीं है? उन्होंने कहा कि गांधी परिवार कोवैक्सीन पर विश्वास करती है या नहीं करती? श्री पात्रा ने कहा कि कांग्रेस 2 बातों के लिए याद रखी जाएगी, वैक्सीन के बारे में संदेह उत्पन्न करने के लिए और वैक्सीन को बर्बाद करने के लिए ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

दिल्ली :भारत में निर्मित कोवैक्सीन को लेकर कांग्रेस ने जो भ्रम फैलाया है वो महापाप है -संबित पात्रा