किशनगंज :जिले में आज आयोजित होगा कोविड टीकाकरण के लिए मेगा कैंप, जीविका करेगी सहयोग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

  • टीकाकरण केंद्र पर ही ऑनस्पॉट पंजीकरण कर सभी लगा सकते हैं टीका
  • बिल्कुल सुरक्षित है कोविड-19 टीका, संक्रमण से सुरक्षा को जरूर लगवाएं सभी लोग : सिविल सर्जन
  • सभी प्रखंडों के लिए निर्धारित किया गया प्रतिदिन टीकाकरण का लक्ष्य : डीपीएम

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिले में 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों के बीच कोविड-19 टीकाकरण लगवाने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में 16 जून से विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा । इस अभियान की सफलता के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विशेष टीकाकरण अभियान के लिए सभी प्रखंड के सभी पंचायतों के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं | जहां 18 वर्ष से 44 वर्ष के सभी लोगों को कोविड-19 का टीका लगा सकते हैं। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी टीका एक्सप्रेस द्वारा स्थानीय स्तर पर कैम्प लगाकर कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है।

बुधवार को विशेष मेगा शिविर लगाने का है आदेश –


सूबे के सभी जिलों को राज्य स्तर से 16 जून को टीकाकरण का मेगा शिविर लगाने के लिए आदेश दिया गया है। इस क्रम में जिले के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने कहा कि बुधवार को जिले के सभी सत्र स्थलों पर मेगा टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। मेगा टीकाकरण शिविर का आयोजन के लिए पर्याप्त मात्रा में टिका उपलब्ध है लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जीवीका का सहयोग लिया जा रहा है। जीविका के अंतर्गत गठित समूह की दीदियों द्वारा लाभार्थियों को प्रेरित कर टीका लगवाने में विशेष योगदान लिया जाएगा।






निर्धारित समय पर टीकाकरण लक्ष्य को पूरा करने की की जा रही है हर संभव कोशिश :

जिले में कोविड-19 संक्रमण वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए 18 से ऊपर के सभी लोगो का टीकाकरण सभी पीएचसी, सीएचसी, अनुमंडलीय व रेफरल एवं सदर अस्पताल, समेत स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में संचालित वैक्सीनेशन सेंटरों पर युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। इसे गति देने में स्वास्थ्य विभाग भी पूरी कटिबद्ध है। सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन बताते है कि माह दिसम्बर तक 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण लक्ष्य को पूरा करने की हर संभव कोशिश की जा रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सारी तैयारियाँ पूरी कर ली। साथ ही वैक्सीनेशन की गति देने में स्वास्थ्य विभाग हर आवश्यक पहल कर रहा है। जिसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीका एक्सप्रेस के द्वारा घर घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है |

टीकाकरण केंद्र पर होगा ऑनस्पॉट पंजीकरण :
18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों को भी कोविड-19 टीका लगाने के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण की कोई आवश्यकता नहीं है। लोग अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर ही ऑनस्पॉट पंजीकरण कराते हुए कोविड-19 का टीका लगवा सकते हैं। इसलिए 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के सभी लोगों को अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर जाकर कोविड-19 से बचाव हेतु टीका जरूर लगवाना चाहिए। कोविड-19 टीका लोगों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के साथ-साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास में सहायक है।






बिल्कुल सुरक्षित है कोविड-19 टीका, संक्रमण से सुरक्षा हेतु जरूर लगवाएं सभी लोग : सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ.श्री नंदन ने कहा किशनगंज जिला 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19, टीकाकरण के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मी नियमित कार्यरत हैं और उपलब्ध टीका के अनुसार जगह जगह विशेष कैम्प आयोजित कर लोगों को कोविड-19 टीका लगाया जा रहा है। सरकार द्वारा लगवाई जा रही वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसे लगाने से लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी बल्कि यह संक्रमण को जल्द समाप्त करने में सहायक है। कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के साथ-साथ इसके जागरूकता का कार्य भी जिले में तेजी से चल रहा है | लोग किसी अफवाहों एवं भ्रांतियों पर ध्यान देने की बजाए अपना एवं अपने परिवार के योग्य सदस्यों टीकाकरण अवश्य कराएं | कोविड-19 का टीका पूर्णतः सुरक्षित है एवं फिलवक्त कोरोना महामारी से बचाव के लिए मात्र यही एक उपाय है | इसलिए सभी लोगों को कोविड-19 टीका जरूर लगवाना चाहिए।

सभी प्रखंडों को निर्धारित किया गया प्रतिदिन टीकाकरण हेतु लक्ष्य : डीपीएम

जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) डॉ मुनाजीम ने बताया 16 जून से जिला में शुरू हो रहा विशेष टीकाकरण अभियान के लिए सभी प्रखंड को प्रतिदिन के अनुसार लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रति प्रखंड प्रतिदिन 500-1000 लाभार्थियों को टीकाकरण करवाना सुनिश्चित किया जाने का निर्देश दिया गया है। विशेष टीकाकरण अभियान के लिए सभी 07 प्रखंड के 126 पंचायतों में 58 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावे 10 टिका एक्सप्रेस के द्वारा भी टीकाकरण किया जा रहा है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :जिले में आज आयोजित होगा कोविड टीकाकरण के लिए मेगा कैंप, जीविका करेगी सहयोग