किशनगंज : डॉ रफत हुसैन के निधन पर आईएमए ने जताया शोक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

कोरोना बीमारी से सदर अस्पताल में कार्यरत जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ रफत हुसैन के असमायिक निधन से पूरे जिले के चिकित्सको में शोक व्याप्त है ।उनके निधन को आईएमए किशनगंज ने चिकित्सा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है । आईएमए द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया “उठ गई है सामने से कैसी कैसी सूरतें, रोयें किस के लिए, किस किस का मातम मनायें। ” आईएमए के सचिव डॉ प्रणय कुणाल  ने कहा इस कोविड 19 के महामारी से लड़ते हुए हमारे चिकित्सक समाज के कई महान हस्तियों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिये।






उन्हीं में से एक हमारे आई. एम. ए. किशनगंज परिवार के वरीय, कर्तव्यनिष्ठ, सौम्य, सरल सदस्य डा. रफत हुसैन के निधन पर पूरे आई. एम. ए. परिवार को गहरा दुःख हुआ है। यह हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है।शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ ए.के.सिन्हा, डॉ सुब्रत प्रसाद, डॉ अंशुमन आनंद, डॉ कुमार शैलेन्द्, डॉ एस. एल.रामदास ,डॉ शिव कुमार , एम.एम. हलदार , डॉ आर. के. नोव ,डॉ जकी अतहर सहित अन्य सदस्य शामिल थे ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज : डॉ रफत हुसैन के निधन पर आईएमए ने जताया शोक