Search
Close this search box.

किशनगंज :टेढ़ागाछ मुख्यालय के समीप स्थित जर्जर कलवर्ट का निमार्ण अबतक नहीं ,आवाजाही में परेशानी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

प्रखंड मुख्यालय के समीप बना पुल पिछले कई वर्षो से जर्जर है ,कई बार पुल निर्माण को लेकर स्थानीय सांसद व विधायक से मिलकर पुल निर्माण कराने की गुहार लगाई गई। लेकिन किसी कारणवश पुल का काम अब तक शुरू नहीं हो पाया। बाद में जब इस जर्जर पुल का संज्ञान डीएम किशनगंज ने लिया।तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मौजूदा हालात यह है कि 3 दिन पहले इस पुल की खुदाई की गई थी और बगल से डायवर्सन बनाया गया था।






आलम यह है कि जो रास्ता बगल से बनी हुई थी। पिछले 3दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से डायवर्सन में पानी भर गया है और डायवर्सन कटने के कगार पर है।यहाँ दो पहिया और चार पहिया वाहन तो दूर की बात है, लोगों को इस होकर अब पैदल चलने पर भी आफत है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधि से आग्रह किया है कि पुल का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए और साथ ही डायवर्शन को अच्छा से बनाया जाए ताकि आम जनों को आवागमन करने में कठिनाई नहीं हो।स्थानीय लोगों में नेहाल अहमद, अकमल समसी, राही खान, महबूब आलम,साद आलम, नौबहार आलम, शादान अरशद, अबुसईद,अंजार आलम,टिंकू जिया आदि ने जिला प्रशासन से सुधि लेने की मांग की है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :टेढ़ागाछ मुख्यालय के समीप स्थित जर्जर कलवर्ट का निमार्ण अबतक नहीं ,आवाजाही में परेशानी

× How can I help you?