देश : कोरोना के दूसरी लहर में 420 चिकित्सको की मौत , आईएमए ने जारी किया आंकड़ा ,बिहार में 96 की हुई मौत

SHARE:

देश /डेस्क

देश में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है। कोरोना की दूसरी लहर आम आदमी के साथ साथ चिकित्सको के लिए भी जानलेवा साबित हो रही है ।महामारी में लोगों की जान बचाने वाले डॉक्टरों ने भी बड़ी संख्या में अपनी जान गंवाई है। कोरोना की दूसरी लहर में देशभर में 420 डॉक्टरों की मौत हुई है। 

कोरोना वायरस से हुई मौत को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आंकड़े जारी किए हैं। आईएमए के मुताबिक दूसरी लहर में सबसे ज्यादा दिल्ली के 100 डॉक्टरों की मौत हुई है।  






दिल्ली के बाद बिहार में 96 डॉक्टरों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश के 41 डॉक्टरों ने कोरोना वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ दिया है। गुजरात में 31 डॉक्टरों की मौत हुई है। जबकि आंध्र प्रदेश में 26, महाराष्ट्र में 15, मध्य प्रदेश में 13, असम में 3, गोवा में 2, हरियाणा में दो डॉक्टरों की जान गई है। पंजाब में एक और पुडुचेरी में भी एक डॉक्टर की मौत हुई है। 
दिल्ली के बाद बिहार में सर्वाधिक चिकित्सको की जान इस महामारी में गई है ।जिसके बाद आईएमए ने इसे गंभीरता से लिया है ।चिकित्सको  की मौत मामले को लेकर आईएम बिहार ने आठ सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है ।कोरोना से देश में दिल्ली के बाद सबसे अधिक बिहार में 96 चिकित्सको की मौत हुई है ।मालूम हो कि डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई