दिल्ली :अरविंद केजरीवाल सरकार विज्ञापन पर तो करोड़ों खर्च कर रही है, लेकिन कोरोना महामारी से निपटने में उनकी कोशिश केवल जुबानी ही है -बीजेपी नेता संबित पात्रा

SHARE:

देश /डेस्क

दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी के बाद अब टीका को लेकर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो चुकीं है ।जिसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सीएम अरविंद केजरीवाल के ऊपर जम कर निशाना साधा है । श्री पात्रा ने वैक्सीन, ऑक्सीजन सप्लाई और मेडिकल सुविधाओं पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. श्री पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार विज्ञापन पर तो करोड़ों खर्च कर रही है, लेकिन कोरोना महामारी से निपटने में उनकी कोशिश केवल जुबानी ही है. उन्होंने कहा कि पिछले 7 सालों में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में एक भी हॉस्पिटल नहीं खोला है. यहां तक कि महामारी से निपटने को लेकर केजरीवाल, केवल राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में वैक्सीन की रफ्तार भी बहुत धीमी है. यही नहीं दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन को वोट बटोरने की मशीन बना लिया है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए श्री पात्रा ने कहा कि 26 अप्रैल 2021 को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि हम 1.34 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर देने जा रहे हैं जिसकी कीमत करीब 1400 करोड़ है. आज वो कहते हैं कि उनके पास कुछ नहीं है. 


श्री पात्रा ने कहा कि दिल्ली में 45+ उम्र के लोगों में सिर्फ 8.93 फीसदी लोगों को ही वैक्सीन की दोनों डोज मिली हैं. वहीं 60+ उम्र के लोगों में सिर्फ 48.03 फीसदी लोगों को उनकी पहली डोज मिली है. वहीं इसी उम्र के लोगों में सिर्फ 17 फीसदी लोगों को दूसरी डोज मिली है.  यह सब तब हो रहा है जब मोदी सरकार मुफ्त में वैक्सीन भेज रही है. 

उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली की सरकार ने सही समय पर सही तरीके से वैक्सीनेशन को आगे नहीं बढ़ाया, इसलिए कई लोगों को वैक्सीन नहीं मिल पाई. ऑक्सीजन के मामले पर भी केजरीवाल जी राजनीति कर रहे हैं. दिल्ली सरकार कोविड प्रबंधन नहीं कर पा रही है. इसके अलावा संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने सही समय पर वेंटिलेटर्स के लिए कोई ऑर्डर नहीं किया. ऑक्सीजन ऑडिट को लेकर सीएम केजरीवाल ने मना कर दिया था.बता दे कि आप नेता सह मंत्री मनीष सिसोदिया ने आज केंद्र सरकार पर टीका उपलब्ध नहीं करवाने का आरोप लगाया था साथ ही दिल्ली के सीएम भी टीके की उपलब्धता को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे है जिसके बाद संबित पात्रा ने केजरीवाल सरकार को घेरा है । श्री पात्रा ने बीते 6 वर्षों में दिल्ली सरकार द्वारा दिए गए विज्ञापनों का आंकड़ा भी जारी किया और आरोप लगाया कि करीब 1 हजार करोड़ रुपए विज्ञापन में खर्च किए जाने है ।



सबसे ज्यादा पड़ गई