दिल्ली :राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना , कहा कि नहीं बचाएँगे ‘अयोग्य सेतु व NoWin’ जैसे ऐप बल्कि वैक्सीन के दो जैब।

SHARE:

देश /डेस्क

केंद्र सरकार के ऊपर राहुल गांधी ने एक बार फिर निशाना साधा है ।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि ऐप-निर्भर मोदी सरकार के नाम संदेश:दुर्भाग्य से कोरोना उन्हें भी हो रहा है जिनके पास इंटर्नेट सुविधा नहीं है- यानि देश की आधी से ज़्यादा आबादी!

उन्होने कहा कि नहीं बचाएँगे ‘अयोग्य सेतु व NoWin’ जैसे ऐप बल्कि वैक्सीन के दो जैब।वहीं एक अन्य ट्वीट में राहुल गांधी ने विदेशो से मिल रही मदद पर तंज कसते हुए कहा कि विदेशी सहारा पाने पर केंद्र सरकार का बार-बार छाती ठोकना निराशाजनक है। श्री गांधी ने कहा कि अगर मोदी सरकार ने अपना काम किया होता, तो ये नौबत ना आती।



सबसे ज्यादा पड़ गई