खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
नक्सलबाड़ी प्रखंड के बेलगाछी चाय बागान व बड़ालाइन इलाके में एक जंगली हाथी ने प्रवेश कर तांडव मचाया है। साथ ही एक व्यक्ति के घर को भी क्षतिग्रस्त करने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दोहपर में उक्त इलाके में एक जंगली हाथी ने प्रवेश कर तांडव मचाते हुए घर को तोड़ फोड़ करने लगा । इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना नक्सलबाड़ी टुकरिया वन विभाग को दी । सूचना मिलते ही टुकरिया वन विभाग कर्मी मौके पर पहुंचे और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया। बता दें कि आए दिन हाथियों द्वारा कभी घरों को तहस-नहस करते हैं , तो कभी इंसानों और फसलों को तहस-नहस कर देते हैं।
ग्रामीणों ने बताया यह पहली बार नहीं है जब हाथियों ने इस तरह से गांव में घुसकर घर को तोड़ा हो इससे पहले भी नक्सलबाड़ी क्षेत्रों में हाथी घरों, फसल यहां तक की रहने वाले लोगों को भी नुकसान पहुंचा चुके हैं । ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार की दोहपर अचानक एक जंगली हाथी उक्त इलाके में घुस आया और तांडव मचाते हुए एक घर में प्रवेश कर तोड़ फोड़ शुरू कर दिया। इस दौरान घर के सभी लोग बाहर सुरक्षित निकल गए , लेकिन घर को नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने बताया आए दिन हाथी के दस्तक से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ रहता है। लोगों ने वन विभाग से हाथियों को क्षेत्र में प्रवेश से रोकने तथा उचित कदम उठाने की मांग की है।





























