घटना के बाद पुलिस ने करवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान अपराधी को बंदूक के साथ किया गिरफ्तार।
पटना/संवादाता
राजधानी पटना से सटे बिहटा में दिनदहाड़े एक सनकी युवक ने दवा दुकान की सुरक्षा में लगे होम गार्ड के सिपाही से उसकी रायफल छीन कर फरार हो गया।जानकारी के मुताबिक घटना कल देर शाम की है जब युवक दवा महल दुकान के पास पहुँचा और अचानक सिपाही पर हमला कर दिया और उसकी रायफल छीन ली।
घटना के समय बाजार में भीड़ से खचाखच भरी थी।लेकिन बिना भय के सनकी युवक पुलिस को चुनौती देते हुए रायफल लेकर फरार हो गया ,इस दौरान सनकी युवक ने अपने देसी कट्टे से फायर भी कर दिया। जिससे बगल के मिठाई दुकानदार के सिर को छूती हुई गोली निकली जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।अपराधी को पकड़ने की कुछ लोगों ने कोशिश की लेकिन जो उसके पास जाता वो उसी तरफ बंदूक तान देता।
घटना के बाद बिहटा पुलिस ने अपराधी की पहचान कर ली है और दो घंटे के अंदर हीं बिहटा के जिनपुरा रोड में छिपे उसके अपने घर से उसे गिरफ्तार कर रायफल को बरामद कर लिया।जिनपुरा रोड में युवक पहले भी ऐसी घटना को अंजाम दे चुका है।जिनपुरा रोड में कुछ पल के लिए अफरा तफरी मच गई पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाथरूम से निकाला सनकी युवक ने बचने के लिए दुबारा पुलिस पर हमला कर दिया ।
जिसमें पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी हुई ।वही एक गोली अपराधी को लगी उसके बाद घायल अवस्था में अपराधी को पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया।जिसका इलाज चल रहा है।वही इस घटना के बाद मौके पर कई थाना की पुलिस पहुंची। साथ ही पटना सिटी एसपी पश्चिम अशोक मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे ।
वही इस पूरी घटना पर पटना पश्चिम सिटी एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि सनकी छवि का युवक है जो आए दिन घर में भी विवाद करता रहता है आज भी उसने दोपहर में दवा महल के पास तैनात होमगार्ड जवान के साथ नोकझोंक के दौरान उसकी राइफल छीनकर भागा था । इसी दौरान उसने हवाई फायरिंग की थी। हालांकि इस घटना में किसी की गोली नहीं लगी । वहीं पुलिस ने तत्परता से करवाई करते हुए उसे उसके घर से गिरफ्तार किया है ।उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान उसने पुलिस पर गोलीबारी की जिसमें पुलिस ने भी गोली चलाई वही उसे एक गोली लगी है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है ।फिलहाल उसके होश में आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अभी क्षेत्र में पुलिस कैंप कर रही है और माहौल शांत है।