देश/डेस्क
देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है ।सरकार और प्रशासन द्वारा बार बार सामाजिक दूरी रखने एवं मास्क लगाने की अपील के बावजूद लोग अब भी लापरवाही बरत रहे हैं ।जिसका नतीजा है कि बीमारी ने दुबारा पांव पसार लिया ।
स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटो में 1 लाख 15 हजार 736 नए मरीज मिले है जो कि बीते 6 महीने में मिलने वाले मरीजों की संख्या में सर्वाधिक है ।
कुल संक्रमितों की संख्या 1,28,01,785 पहुंच चुकी है। वहीं 630 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,66,177 हो गई है।
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8,43,473 है और बीमारी से अभी तक 1,17,92,135 लोग ठीक हो चुके है ।
वहीं देश में अभी तक कुल 8,70,77,474 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
Post Views: 153