किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज थाना परिसर में सिक्योरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड कम्पनी के कर्मियों के द्वारा सैकड़ों छात्रों का सिक्योरिटी गार्ड एवम सुपरवाइजर पद हेतु बहाली प्रकिया के लिए लगाया गया विशेष शिविर।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनगंज जिले के सभी थाना क्षेत्र में अलग अलग तिथियां निर्धारित कर एसआईएस कम्पनी के द्वारा सिक्योरिटी गार्ड एव सुपरवाइजर पद हेतु बहाली की प्रकिर्या अपनायी जा रही है।इसी कड़ी में गुरुवार के दिन एसआईएस कम्पनी के कमांडेंट लक्ष्मी नारायण एवम सहयोगी रिक्रूटमेंट ऑफिसर अमित यादव की निगरानी में क्षेत्र के सैकड़ों युवा तबके के लोगों का गार्ड पद एवम सुपरवाइजर पद हेतु बहाली की प्रक्रिया अपनायी गयी।
जिसमे की मुख्य रूप से गार्ड पद हेतु 10 वी पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एवम 21 से 35 वर्ष तक आयु सीमा व 167.5 फिट ऊंचाई एवम कम से कम 56 केजी शारीरिक वजन कम्पनी की ओर से निर्धारित की गई।वहीं सुपरवाइजर पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वी पास उम्र 21 से 36 वर्ष 170 फिट लम्बाई एवम 56 केजी वजन निर्धारित की गई है।
जानकारी देते हुए इस सम्बंध में एसआईएस कम्पनी के कमांडेंट लक्ष्मी नारायण ने बताया कि कम्पनी के नियमानुसार शिविर के दौरान चयनित सभी उम्मीदवारों का एक माह का प्रशिक्षण एसआईएस के ट्रेनिंग सेंटर में दिया जाएगा।ट्रेनिंग के पश्चात चयनित सभी सुरक्षा जवानों को बारह हजार से पन्द्रह हजार रुपए प्रति माह तनख्वाह एवम सुरक्षा सुपरवाइजरों को तेरह हजार से अठारह हजार रुपए एवम पोस्टिंग के आधार पर एवम वार्षिक व्रिधि राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अनुसार एवम योग्यता के अनुसार अन्य भत्ता अतिरिक्त रूप से दिया जाएगा साथ ही साथ सभी सुरक्षा जवानों एवम सुपरवाइजरों के फैमिली पेंशन या वृद्धा पेंशन ,ग्रेच्यूटी,बोनस, पीएफ,मेडिकल ग्रुप इन्सुरेंस, निशुल्क आवास,रियायती मेस ,सालाना वेतन वृद्धि एवम अन्य नियमानुसार सभी प्रकार के जरूरत के सामान उपलब्ध करवाए जाएंगे।वहीं बहादुरगंज थाना परिसर में आयोजित विशेष बहाली शिविर में मुख्य रूप से सुरक्षा गार्ड 60 उम्मीदवार एवम सुपरवाइजर पद हेतु 09 युवकों का चयन किया गया।जिन्हें 11/04/2021को कम्पनी के नियमानुसार एक माह के प्रशिक्षण हेतु एसआईएस ट्रेनिंग सेंटर आरा में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।





























