बंगाल :दूसरे चरण में 30 सीटो पर मतदान जारी,सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, शुभेंदु अधिकारी ने किया बीजेपी की जीत का दावा

SHARE:

बंगाल /डेस्क

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतदाताओं से वोट करने की अपील की

नंदीग्राम में ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच है सीधी टक्कर

शांति पूर्ण मतदान के लिए नंदीग्राम में लगाया गया है धारा 144 ,केंद्रीय सुरक्षा बलो की हर बूथ पर है तैनाती

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के तहत मतदान डाले जा रहे हैं।मतदान को लेकर सुबह से मतदाताओं की लंबी कतार बूथों पर नजर आ रही है ।मालूम हो कि दूसरे चरण की 30 सीटों पर 19 महिलाओं सहित 171 उम्‍मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।  बंगाल में  टीएमसी की सीधी लड़ाई भाजपा से है । बंगाल में इस चरण में सबकी नजरें हाई प्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर टिकी हैं, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पूर्व सहयोगी एवं भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मैदान में हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था आयोग के द्वारा की गई है ।मतदाता covid प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वोटिंग कर रहे हैं ।

बंगाल में केंद्रीय बलों की 650 कंपनियां तैनात अधिकारियों की मानें तो निर्वाचन आयोग ने सभी 10,620 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है और केंद्रीय बलों की करीब 651 कंपनियों को तैनात किया गया है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 199 कंपनियां पूर्व मेदिनीपुर में, 210 कंपनियां पश्चिम मेदिनीपुर में, 170 कंपनियां दक्षिण 24 परगना में और 72 कंपनियां बांकुड़ा में तैनात की गई है ।

अभी तक कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है ।शुवेंदु अधिकारी, नंदीग्राम सीट से भाजपा उम्मीदवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी और विकास की जीत होगी। पूरे बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है। ममता बनर्जी की सरकार ने इतनी बेरोजगारी की, इसके खिलाफ मतदान हो रहे हैं।उन्हींहो कहा कि ने 80-85% मतदान होने चाहिए और हिंसा नहीं होनी चाहिए ।गौरतलब हो कि पहले चरण में करीब 80% मतदान बंगाल में हुआ था ।वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से वोट करने की अपील की है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई