बिहार :शिक्षक की गोली मारकर हत्या,आरजेडी नेता भी गोलीबारी में घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /खगड़िया

खगड़िया जिले में बुधवार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने प्राइवेट स्कूल के टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में स्थानीय राजद नेता साकेत सिंह गुड्डु (42 वर्ष) भी घायल हो गए। घायल अवस्था में राजद नेता को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनको रेफर कर दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक चुनावी रंजिश के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतक शिक्षक की पहचान नृपेन्द्र कुमार सिंह (45 वर्ष) के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज कर पुलिस अग्रतर करवाई में जुट गई है।

बिहार :शिक्षक की गोली मारकर हत्या,आरजेडी नेता भी गोलीबारी में घायल

error: Content is protected !!