Search
Close this search box.

किशनगंज :डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने टेक होम राशन (टीएचआर)/पोषाहार वितरण का किया औचक निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

जिला पदाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश, डीडीसी मनन राम एवं डीआरडीए डायरेक्टर विकास कुमार के द्वारा आईसीडीएस अंतर्गत टेक होम राशन (टीएचआर)/पोषाहार वितरण का औचक निरीक्षण जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत डेरामारी पंचायत के केंद्र संख्या 71 पर किया गया।

मालूम हो कि पूर्व में ही जिला पदाधिकारी के द्वारा निरीक्षण हेतु प्रखंडवार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।जिलाधिकारी ने जांच के क्रम में उपस्थित लोगो से टीएचआर के संबंध में पूछ ताछ की। साथ ही, डेरामारी में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन भी किया गया।

जानकारी के अनुसार सभी सात प्रखण्ड के कुल 71 पंचायत में पदाधिकारी/कर्मी अपने आवंटित पंचायत व वार्ड के अलग अलग तीन आईसीडीएस केंद्र पर जाकर टीएचआर अंतर्गत मिलने वाले राशन की मात्रा एवं सत्यता की जांच किए।

गौरतलब है कि टीएचआर वितरण हेतु टोकन प्रणाली लागू है तथा ओटीपी के माध्यम से वितरण हेतु सभी संबंधित कर्मी व पदाधिकारी को निर्देश प्राप्त है।जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि आज के पोषाहार वितरण हेतु सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया गया था कि अपने परियोजना अंतर्गत लाभार्थी यथा,गर्भवती,धात्री,कुपोषित,अति कुपोषित हेतु अलग अलग पैकेट पूर्व से तैयार कर आंगनबाड़ी केंद्र पर रखें व कोविड 19 प्रोटोकॉल के आलोक में ओटीपी सत्यापन द्वारा वितरण कराएं।

वहीं जांच में बीडीओ, सीओ,सीडीपीओ सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गईं थी
जांच के उपरांत प्रतिवेदन जिलाधिकारी को आज ही समर्पित करने का निर्देश था।प्रतिवेदन प्राप्त होने पर जिलाधिकारी के द्वारा समीक्षा की जायगी।

किशनगंज :डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने टेक होम राशन (टीएचआर)/पोषाहार वितरण का किया औचक निरीक्षण

× How can I help you?