देश भर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया होली का त्यौहार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

रंग है, पिचकारी है और फिजा में फाग का राग है. सोमवार को देश भर में रंगों और गुलालों का त्योहार होली बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही लोग एक दूसरे के संग रंग-गुलाल खेलते और मुंह मीठा करते-कराते नजर आए. देशवासियों ने एक दूसरे को रंगों और भाईचारे के महापर्व होली की शुभकामनाएं दी. मौज-मस्ती और एक-दूसरे को रंग से सरोबार करने का त्योहार होली का खुमार पूरे देश पर छाया रहा. हर ओर रंगों की खुमारी छाई रही.

किशनगंज जिले में लोगो ने जम कर होली खेला। इस दौरान चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती भी कि गई थी ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे । बुहान वायरस की वजह से जिला प्रशासन द्वारा अपील किया गया था कि लोग घरों में ही होली खेले ।लेकिन सभी लोग बीमारी को भूल कर मस्ती में डूबे दिखे ।लोगो ने कहा सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ही सभी होली खेल रहे है ।होली पर आम और खास का भेद पूरी तरह मिट गया और सभी रंगो में डूबे दिखे

देश भर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया होली का त्यौहार