झारखंड : पुलिस को मिली बड़ी सफालता ,4 नक्सली लेवी के लाखो रुपए के साथ गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

झारखंड /लातेहार

प्रतिबंधित नक्सली संगठन के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है प्राप्त जानकारी के मुताबिक लेवी वसूलने पहुंचे 4  नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । एसपी अभियान बिपुल पांडे ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि एसपी प्रशांत आनंद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है ।

साथ ही गिरफ्तार नक्सलियों के पास से लेवी का ₹3 लाख 48 हजार रुपया भी बरामद किया गया है ।एसपी ने बताया कि कढ़िमा उदयपुरा चौक के नजदीक से इन लोगो की गिरफ्तारी हुई है ।गिरफ्तार नक्सलियों के नाम उपेन्द्र यादव , योगेंद्र यादव ,निरंजन यादव एवं अभिनन्दन सिंह शामिल हैं ।वहीं एसपी श्री पांडे से बताया कि गिरफ्तार टीपीसी उग्रवादी के पास से भी एक लाख रुपया बरामद किया गया है ।माओवादी छोटू खेरवार और जितेंद्र के नाम से इन लोगो के द्वारा रंगदारी मांगी जा रही थी ।

झारखंड : पुलिस को मिली बड़ी सफालता ,4 नक्सली लेवी के लाखो रुपए के साथ गिरफ्तार