बच्चों को होली पर्व की पूर्व संध्या पर उन्हें उपहार,रंग, गुलाल देकर जिला पदाधिकारी ने पर्व की शुभकामनाएं दीं।
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश ने होली एवं शब-ए-बारात पर्व की खुशी को साझा करने बालिका गृह, बाल गृह पहुचे। उनके साथ निदेशक, डीआरडीए विकास कुमार, बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक , इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी,किशनगंज के सचिव मिक्की साह,आईसीडीएस के सुशील झा एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने बच्चो के बीच पिचकारी, टोपी तथा मिठाईयां का वितरण किया ,जिससे बच्चों में उत्साह का माहौल रहा।

जिलाधिकारी ने गृह से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया कि जो बच्चे पढ़ने वाले हैं व अन्य अतिरिक्त एक्टिविटी में रुचि रखते हैं ,उनका नामांकन कराएं ।साथ ही, कल्चरल प्रोग्राम इत्यादि को कराएं। बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाए। आईसीडीएस के सभी योजनाओं का लाभ बच्चों के मिले यह सुनिश्चित किया जाए।बच्चों का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए जिला पदाधिकारी लगातार प्रयासरत रहते है।विभिन्न उत्सव व त्योहार पर गृह जाकर खुशियां साझा करते हैं।
जिलाधिकारी ने बच्चों को अबीर गुलाल लगाई तथा होली व शब ए बारात की शुभकामनाएं दीं।