किशनगंज /प्रतिनिधि
जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले पर जारी गृह विभाग(विशेष शाखा),बिहार ,पटना के संयुक्ता देश के आलोक में किशनगंज जिला अंतर्गत समस्त क्षेत्र के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए।
होलिका दहन में न्यूनतम संख्या में लोग होंगे एकत्रित कोविड प्रोटोकॉल यथा मास्क,सैनिटाइजर आदि का अनुपालन करना होगा।होली के दिन किसी भी आयोजन/गतिविधि की अनुमति नहीं होगी।
शब-ए-बारात के अवसर पर भी कम लोग होंगे एकत्रित कोविड़ प्रोटोकॉल का अनुपालन करना होगा।
कब्रिस्तान प्रबंधन कमेटी को अपने स्तर से कोविड प्रोटोकॉल के लिए एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है।सभी बीडीओ सीओ,थानाध्यक्ष,दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को इस हेतु दायित्व दिए गए हैं।
Post Views: 233