देश /छत्तीसगढ़
नक्सलियों द्वारा किए गए कायराना हमले में तीन जवान शहीद हो गए है ,वहीं करीब 20 जवान घायल बताए जा रहे है ।घटना छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कड़ेनार और मंदोड़ा की है ।जानकारी के मुताबिक सभी जवान बस के जरिए ऑपरेशन समाप्ति के बाद कैंप लौट रहे थे कि नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी ब्लास्ट कर गया ।
अशोक जुनेजा, डीजी नक्सल ऑपरेशन ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि नक्सल विरोधी अभियान चल रहा है। सभी सुरक्षा दल सकुशल अपने कैंप की तरफ लौट गए थे।उन्होंने बताया कि DRG दल ऑपरेशन करने के बाद अपने मुख्यालय की तरफ वापस जा रहा था। इसी बीच 3 IED धमाके हुए, धमाके के बाद 2 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए ।
श्री जुनेजा ने बताया कि 2 घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कुल 5 जवान शहीद हो गए। 3 जवान गंभीर रूप से घायल है, उन्हें उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है।वहीं 9 जवान सामान्य रूप से घायल है उनका नारायणपुर ज़िला अस्पताल में इलाज चल रहा है ।