किशनगंज :बहादुरगंज पुलिस ने शराब के साथ एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पुलिस ने एक हजार लीटर से अधिक शराब किया नष्ट

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


पुलिस अधीक्षक किशनगंज कुमार आशीष के दिशा निर्देश पर होली पर्व को मद्देनजर रखते हुए बहादुरगंज पुलिस ने बीते दिन प्रखंड क्षेत्र के कई आदिवासी टोलों में शाम के वक़्त छापेमारी अभियान चलाया।छापेमारी के दौरान सोनादिघी आदिवासी टोला से 11लीटर चुल्लू शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य किया है ।

थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त लक्खी राम किस्कू (45) पिता जोसेफ किस्कू ग्राम सोनादिघ्घी थाना बहादुरगंज को थानाकांड सं. 87 /21 में बिहार मद्धनिषेध अधिनियम की धाराऐं 30(ए) एवं 37 (सी) तथा 272 ,273 भा द वि के अन्तर्गत मंगलवार को जेल भेजा गया है ।वहीं उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नटवापारा आदिवासी टोला, सोनादिघी आदिवासी टोला, भोपला आदिवासी टोला,एलआरपी चौक के समीप बसे आदिवासी टोला में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया गया।जहां लगभग 1000 लीटर अवैध महुवा जावा को भी पुलिस बल के द्वारा विनिष्ट करने का कार्य किया गया है।

किशनगंज :बहादुरगंज पुलिस ने शराब के साथ एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल