किशनगंज :धर्म जागरण मंच द्वारा धनुष यज्ञ का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी 

धर्म जागरण मंच के द्वारा आज बहादुरगंज शिवमन्दिर परिसर में धनुष यज्ञ सह संथाल सम्मेलन का आयोजन किया गया।अयोध्या से पधारे बाबा मुरारीदास महात्यागी ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और पुरुषों को संबोधित करते हुए कहा कि धनुष यज्ञ के जरिए जनजाति समुदायों की रक्षा एवं उनके संस्कारों में आधुनिकता लाकर जागरुकता लाना महत्वपूर्ण है ।ताकि आदिवासी समाज अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक होकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें ।






कार्यक्रम के शुभारंभ में आयोध्या नगरी से आये संत समाज द्वारा विधिवत हवन पूजन कर किया गया  ।इसके साथ हीं हवन के बाद आदिवासियों के बीच संस्कार कार्यक्रम किया गया और दस परिवारों की घर वापसी करवाई गई है ।इस मौके पर धर्म जागरण मंच के क्षेत्रीय प्रमुख सूबेदार जी ने धर्म जागरण मंच द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी है ।वहीं महिलाओं एवं युवतियों के द्वारा पारंम्परिक नृत्यों को प्रस्तुत किया गया ।

जहाँ कार्यक्रम स्थल शिवपूरी का शिवमंदिर परिसर जय श्री राम के जयकारों से गुंज उठा ।वहीं इस मौके पर युवाओं के बीच तीरंदाजी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत सहभोज का भी आयोजन हुआ और सभी ने विधिवत प्रसाद ग्रहण किया । कार्यक्रम में धर्म जागरण मंच के संगठन मंत्री  सूबेदार सिंह ,प्रशासन सम्पर्क सह प्रमुख भूपेन प्रियदर्शी ,जिला कार्यवाह देवदास ,किशोर जायसवाल ,संथाल गुरुमाता रेखा हेमब्रम ,धर्म जागरण प्रमुख नंद मोहन सिंह ,जिलाध्यक्ष सुशांत गोप , बीजेपी उपाध्यक्ष खोशी देवी ,बीजेपी नेता वरुण सिंह,लखन लाल पंडित ,नगर अध्यक्ष किशलय सिंहा ,मंडल अध्यक्ष रवि कुमार ,पुस लाल सिंह ,एवं आयोजक मंडली में सम्मिलित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।






किशनगंज :धर्म जागरण मंच द्वारा धनुष यज्ञ का किया गया आयोजन