पटना :गार्ड को गोली मारकर अपराधियों ने कैश वैन से लूट लिए 9 लाख रुपए ,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

पटना /संवादाता

पटना मे अपराधियों द्वारा गार्ड को गोली मारकर एटीएम कैश से रुपए लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है। मालूम हो कि अपराधियों ने फायरिंग करते हुए 9 लाख रुपये लूट लिये। घटना पटना के रिहाइशी इलाका पाटलिपुत्र के अल्पना मार्केट के पास हुई है। जहां अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और एटीएम कैश वैन से 9 लाख रुपये लूट लिया।

बताया जाता है कि एटीएम में रुपये डालने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के मुताबिक एक गार्ड को भी गोली लगी है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। बताया जाता है कि ATM में कैश डालने जा रहे प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के एक गार्ड को पहले गोली मारी गई फिर लूट की घटना को बाइक सवार अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया।

गोली लगने से गनमैन लाल सिंह घायल हो गया है। पीठ में गोली लगने से घायल लाल सिंह को इलाज के लिए रुबन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एजेंसी का गार्ड दोपहर करीब 1 बजे अल्पना मार्केट स्थित ICICI बैंक के ATM में कैश डालने जा रहे थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की। तब एक गार्ड को गोली लग गई जिसके बाद लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी भी घटना के बाद मौके पर पहुंचे है और जांच की जा रही है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई