किशनगंज :ट्रेन की चपेट में आने से युवक का पैर कटा,अस्पताल में करवाया गया भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गलगलिया /चंदन मंडल

बुधवार की देर शाम को सिलीगुड़ी अलुआबारी रेल खंड पर गलगलिया स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति का एक पैर कट कर शरीर से अलग हो गया। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार प्रवेश राय पिता स्व सुमन राय उम्र 40 वर्ष साकिन कचहरी टोला थाना गलगलिया जिला किशनगंज निवासी बुधवार की रात करीब 09 बजे गलगलिया स्टेशन के समीप घायल अवस्था में पड़ा पाया गया।






ट्रैन हादसे में उसके दायां पैर घुटने के नीचे से अलग हो गया था साथ ही दूसरे पैर में भी फ्रैक्चर बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कंचन कन्या ट्रेन स्टेशन से गुजरने के बाद कराहने और चीखने की आवाज पर लोग पहुंचे तो देखा कि प्रवेश राय पटरी पर घायल पड़ा है और पैर से काफी खून निकल रही है जिसके उपरांत स्थानीय लोगों की मदद से उसे खोरीबाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी नार्थ बंगाल मेडिकल रेफर कर दिया गया।






किशनगंज :ट्रेन की चपेट में आने से युवक का पैर कटा,अस्पताल में करवाया गया भर्ती