पंचायत जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के योग्य लाभार्थियों को भी करेंगे प्रोत्साहित एवं करायेंगे उनका टीकाकरण, उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों को स्वस्थ्य विभाग करेगा पुरस्कृत
किशनगंज /प्रतिनिधि
वैश्विक महामारी कोरोना को लगाम लगाने के लिए चलाये जा रहे कोविड टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण चल रहा है | इसी चरण में 8 मार्च को विश्व महिला दिवस पर महिलाओं के लिए विशेष टीकारण अभियान चलाया गया था | ठीक इसी प्रकार से 12 मार्च यानी शुक्रवार को पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों का टीकाकरण करने लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश राज्य स्वस्थ्य समिति द्वारा जिले को दिया गया है | जिले के सिविल सर्जन डॉ. श्री नंदन ने बताया कि स्वस्थ्य विभाग, बिहार के आदेश के आलोक में कोविड 19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए 1 मार्च से आम नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है | इसमें वैसे आम नागरिक जिनकी उम्र 1 जनवरी 2022 को 60 वर्ष पूर्ण हो रही है या उससे अधिक हो तथा 45 से 59 वर्ष आयुवर्ग के वैसे नागरिक जो गंभीर बीमारी अथवा को-मोरबिडीटीज से ग्रसित है का टीकाकरण किया जा रहा है | इसी क्रम में 12 मार्च को पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि तथा उनके माध्यम से प्रोत्साहित व टीकाकरण केंद्र पर लाये गए लाभुक जिनकी उम्र 1 जनवरी 2022 को 60 वर्ष पूर्ण हो रही है या उससे अधिक हो तथा 45 से 59 वर्ष आयुवर्ग के वैसे जनप्रतिनिधि जो को-मोरबिडीटीज से ग्रसित हैं, का टीकाकरण का आदेश दिया गया है |
जिले में 12 मार्च को इस विशेष टीकाकरण अभियान में संचालित होने सभी 20 सेशन साइट:
पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनधियों के टीकाकरण के लिए शुक्रवार को आयोजित होने वाले कोरोना विशेष टीकाकरण पर टीका लेने वाले पात्र जनप्रतिनिधि या लाभुक 60 वर्ष से अधिक बुजुर्ग होगी या टीकाकरण के लिए चिह्नित गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से 59 आयुवर्ग का टीकाकरण किया जाएगा। इन पात्र लाभुकों के स्वास्थ्य का घ्यान रखते हुए सत्र स्थलों की दूरी अधिक नहीं हो इसके लिए जिले में 20 टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा।
12 मार्च को आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्र एक नजर में:
किशनगंज:
1 सदर अस्पताल
2 एमजीएम मेडिकल कॉलेज
3 पीएचसी बेलवा
4 एपीएचसी महीनगांव
बहादुरगंज:
1 सीएचसी बहादुरगंज
2 एपीएचसी समेशर
3 एपीएचसी मेहरगंज
दिघलबैंक:
1 सीएचसी दिघलबैंक
2 एपीएचसी लक्ष्मीपुर
3 एपीएचसी पदमपुर
कोचाधामन:
1 सीएचसी कोचाधामन
2 एपीएचसी अलता
3 एपीएचसी हल्दिखोरा
पोठिया:
1 सीएचसी पोठिया
2 रेफरल अस्पताल छतरगाछ
3 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर दामलबाड़ी
टेढ़ागाछ:
1 पीएचसी टेढ़ागाछ
2 एपीएचसी धबेली
ठाकुरगंज:
1 पीएचसी ठाकुरगंज
2 एपीएचसी पौआखाली
जिले में अधिक से अधिक पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों का होगा टीकाकरण:
12 मार्च को इस टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक पंचायती राज के प्रतिनिधियों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य स्वस्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक द्वारा इसी तरह का निर्देश मिला है। 12 मार्च के टीकाकरण के लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है | दिए गए निर्देश के अनुसार प्रखंड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के समन्वय में जनप्रतिनिधियों के टीकाकरण की कार्य योजना तैयार कर ली गयी है |
टीकाकरण के बाद भी इन नियमों का पालन जरूरी:
-मास्क का इस्तेमाल
-नियमित साबुन पानी से हाथ धोना
-हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल
-भीड़ भाड़ वाले जगहों पर जाने से परहेज करें तथा 6 फीट की शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें |





























