दिल्ली :बटला हाउस आतंकी हमले में आरिज खान को दोषी करार दिए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा ,क्या सोनिया गांधी और ममता बनर्जी देश से माफी मांगेंगी

SHARE:

देश /डेस्क

सोनिया गांधी, ममता बनर्जी, दिग्विजय सिंह, सलमान खुर्शीद ,अरविंद केजरीवाल ,सहित कई नेताओं ने एनकाउंटर को बताया था फेक

बटला हाउस एनकाउंटर में आरिज खान को कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद आज केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि क्या अब सोनिया गांधी और ममता बनर्जी सहित अन्य नेता देश से माफी मांगेंगे ।श्री प्रसाद ने पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की सुरक्षा और आतंकवाद की लड़ाई के मामले में कांग्रेस और विपक्ष की पार्टियां आतंकियों के पक्ष में खड़ी हुई और दिल्ली में हुई भीषण आतंकी हमले में पुलिस की हिम्मत को तोड़ने की कोशिश की गई।

श्री प्रसाद ने कहा कि 2008 को दिल्ली में सिलसिलेवार धमाके हुए थे। जिसमें 39 लोग मारे गए और 159 लोग घायल हुए थे।साथ ही बाटला हाउस में पुलिस कार्रवाई में 2 आतंकी मारे गए थे और 1 पुलिस इंस्पेक्टर शहीद हो गए थे। श्री प्रसाद ने कहा कि कोर्ट ने कल के फैसले में आरिज खान को दोषी माना है।तब दिल्ली पुलिस के कई लोगों ने हमें परोक्ष संपर्क किया कि हमें बचाइए, हमें ही हमलावर बताने की मुहिम चल पड़ी है।

ऐसे में हम देश की सुरक्षा के लिए क्या करें।श्री प्रसाद ने कहा कि इस घटना को एक प्रकार से संदेह में डालने की कोशिश की गई थी। ये वोटबैंक की राजनीति के लिए किया जा रहा था।बाटला हाउस कांड को समाजवादी पार्टी, बीएसपी, कांग्रेस पार्टी, लेफ्ट पार्टी, ममता जी ने नेशनल इश्यू बनाया था।क्या मतलब है इसका?उन्होंने कहा कि क्या वोट के लिए आतंकवाद की लड़ाई को इस तरह से कमजोर किया जाएगा?

श्री प्रसाद ने इस एनकाउंटर में शहीद हुए श्री मोहन शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की ।बता दे कि इस एनकाउंटर के बाद कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का यह बयान की इनकाउंटर के बाद सोनिया गांधी बहुत रोई थी काफी चर्चा में रहा था। श्री प्रसाद ने तंज कसते हुए कहा कि सलमान खुर्शीद जी,दिग्विजय सिंह जी आप को क्या कहना है ।श्री सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी सवाल पूछते हुए माफी मांगने की बात कही और कहा कि क्या आतंकी हमलों के बाद देश एकजुट नहीं रह सकता ।

सबसे ज्यादा पड़ गई