किशनगंज :टेढ़ागाछ में दबंग दहीभात और कार्तिक क्रिकेट क्लब भूतहा के बीच खेला गया दूसरा क्वार्टर फाइनल,दबंग टीम ने 112 रन से जीता मैच

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित जहान अली मस्तान स्टेडियम में यूथ क्लब टेढ़ागाछ द्वारा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। गुरुवार को टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला दबंग दहीभात और कार्तिक क्रिकेट क्लब भूतहा के बीच खेला गया । जिसमें दबंग दहीभात टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया वही पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 272 रनों का लक्ष्य के.सी.सी भूतहा की टीम को दिया।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी के.सी.सी भूतहा की टीम 11.4 ओवर में ऑल आउट होकर मात्र 159 रन ही बना पाई इस तरह से यह मैच दबंग दहीभात की टीम ने 112 रनों से जीत लिया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच रोनित को दिया गया । रोनीत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। कैच ऑफ द मैच विजय भारती को दिया गया। तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच 26.02.2021 को 12 बजे दिन से ए.एस मोटर्स टेढ़ागाछ और सी.सी.सी कलियागंज के बीच खेला जाएगा।

सबसे ज्यादा पड़ गई