बिहार /पटना
सूबे में अपराधियों द्वारा लगातार पुलिस को चुनौती दी जा रही है ।ताज़ा मामला मोकामा स्टेशन का है जहां अपराधियों द्वारा डाउन लाइन से गुजरने वाली उपासना एक्सप्रेस में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपासना ट्रेन से एक अपराधी को सियालदा ले जाया जा रहा था इसी बीच घात लगाए अपराधियों ने मोकामा स्टेशन पर ट्रेन पर सवार हुए और सियालदह ले जा रहे अपराधी पर गोली चला दी गई ।
अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में अपराधी कुणाल शर्मा तो बाल बाल बच गया ।लेकिन एक गार्ड जो की एक अन्य ट्रेन में यात्रा कर रहे गार्ड नवल किशोर को गोली लग गई गार्ड नवल किशोर अपना ड्यूटी खत्म कर ट्रेन में जा रहे थे ।
गोलीबारी की सूचना पर रेल महकमे में हड़कंप मच गया घायल गार्ड को क्यूल रेलवे स्टेशन पर उतारा गया जहां गार्ड की स्थिति फिलहाल ठीक बताई जा रही है मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन जैसे ही मोकामा से खुली तो सबसे पीछे वाले बोगी में अपराधी कुणाल शर्मा को ले जाया जा रहा था तीन राउंड गोली चलने के बाद अपराधी मोकामा में ही उतर कर फरार हो गए।
घटना के बाद मोकामा आरपीएफ और जीआरपी पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद बाढ़ के एसपी अमृत राहुल मोकामा स्टेशन पहुंचे और मामले की जानकारी ली बाढ़ के एसपी अमरेश राहुल के साथ मोकामा इंस्पेक्टर राजनदन आरपीएफ के अरविंद राम मोकामा जीआरपी इंस्पेक्टर सहित कई अन्य अधिकारी घटनास्थल पर जायजा लेते दिखे ।






























