किशनगंज :मारवाड़ी कॉलेज में तीसरे दिन 238 छात्रों ने दी इग्नू परीक्षा

SHARE:

किशनगंज /संवादाता

स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज में विगत 08 फरवरी से शुरू हुई इग्नू की दिसम्बर, 2020 सत्र की परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को कुल 238 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 57 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
कोरोना काल के अवसान काल में इग्नू प्रशासन स्नातक स्तर के सभी विषयों के क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं अंतिम वर्ष की परीक्षा ले रहा है। इसी तरह स्नातकोत्तर स्तर के प्रथम एवं अंतिम वर्ष की परीक्षा चल रही है।


केंद्राधीक्षक-सह-समन्वयक डॉ. सजल प्रसाद ने बताया कि बुधवार को प्रथम पाली में यूजी व पीजी के छह विषयों की परीक्षा में 32 छात्र शामिल हुए, जबकि 10 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 14 विषयों की परीक्षा हुई जिसमें 206 छात्र सम्मिलित हुए और 47 अनुपस्थित रहे।







उन्होंने बताया कि इग्नू द्वारा प्रतिनियुक्त आब्जर्वर डॉ. अरविन्द दास लगातार परीक्षा का निरीक्षण कर रहे हैं। यह परीक्षा 13 मार्च तक चलेगी और पूरी परीक्षा अवधि में आब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति रहेगी। मारवाड़ी कॉलेज में अभी इंटर परीक्षा भी चल रही है और 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा शुरू होगी। किन्तु, इग्नू परीक्षा भी तस्लीमुद्दीन परीक्षा भवन में विधिवत चलती रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर मुख्य भवन में भी परीक्षा आयोजित होगी।
केंद्राधीक्षक ने बताया कि कोरोना के कारण जून,2020 की परीक्षा सितम्बर, 2020 में आयोजित हुई थी। किन्तु, दिसम्बर, 2020 सत्र की परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका था, इसलिए फरवरी, 2021 में यह परीक्षा ली जा रही है।






सबसे ज्यादा पड़ गई