देश :स्वदेशी सोशल मीडिया ऐप Koo हुआ ट्विटर पर ट्रेंड ,केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित कई नेता एवं बुद्धिजीवी कू में हुए शामिल ,न्यूज लेमनचूस भी कू पर है मौजूद,जानिए कैसे जुड़ सकते हैं koo से

SHARE:

देश/डेस्क

ट्विटर इंडिया द्वारा लगातार भारत सरकार के नियमो की अनदेखी के बाद सोशल मीडिया पर लोग बड़ी संख्या में ट्विटर को छोड़ कर, ट्विटर के ही समकक्ष भारतीय सोशल मीडिया ऐप कू में शामिल हो रहे है और लोगो से कू में अपना प्रोफ़ाइल बनाने हेतु अपील भी कर रहे है ।जिसके बाद बड़ी संख्या में ना सिर्फ नेता बल्कि बुद्धिजीवी ,कलाकार,पत्रकार ,मीडिया समूह भी कू में दिलचस्पी दिखा रहे है और तेजी से कू पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ रही है ।






मालूम हो कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल अभियान को बढ़ावा देने के लिए कू ऐप बीते दिनों जो की बिल्कुल ट्विटर के तरह ही कार्य करता है सामने आया था और देखते ही देखते 1 मिलियन यूजर्स कू डाउन लोड कर चुके हैं ।

कू पर जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य वरीय नेता शामिल हो सकते है ,हालाकि भारत सरकार के कई विभागों का प्रोफाइल कू पर अभी मौजूद है ।

भारत सरकार के आत्मनिर्भर अभियान को आगे बढ़ाने के लिए यह आवश्यक है कि आप भी कू से जुड़े ।

आइए जानते है कैसे कू पर जुड़ सकते है ।

कू पर जुड़ना और अपनी प्रोफाइल बनाना बहुत ही आसान है साथ ही यह आपकी निजी जानकारी और गोनियता को भी पूरी तरह सुरक्षित रखता है ।कू को आप प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से डाउन लोड कर सकते है उसके बाद अपने मेल आईडी,या फोन नंबर के जरिए जुड़ सकते है ।






सबसे ज्यादा पड़ गई