पटना : शाहनवाज हुसैन ने उद्योग मंत्रालय का कामकाज संभाला,कहा युवाओं को रोजगार मुहैया करवाना होगी पहली प्राथमिकता

SHARE:

पटना /संवादाता

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद शाहनवाज हुसैन ने आज उद्योग विभाग का कामकाज संभाल लिया.मालूम हो कि श्री हुसैन आज सचिवालय पहुंचे और वहां उद्योग विभाग में पदभार ग्रहण किया है ।

इस मौके पर उद्योग विभाग में वरीय अधिकारियों ने बुके देकर उनका पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया और शुभकामनाएं दी हैं ।कामकाज संभालने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए श्री हुसैन ने कहा है कि बिहार में इंडस्ट्री को लाना, यहां के युवाओं को रोजगार मुहैया कराना हमारे प्राथमिकता में सबसे ऊपर होगा. श्री हुसैन ने कहा कि बिहार में इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार है और अब उद्योग की बड़ी संभावना को देखते हुए हम इंडस्ट्री लाने के लिए प्रयास करेंगे.






उन्होंने कहा कि दुनिया भर में बिहारियों का डंका बजता है. बिहारी देश के अलग-अलग राज्यों में तमाम उद्योगों को चला रहे हैं साथ ही उन्होने कहा कि कोरोना काल में हाल के दौरान जो श्रमिक और युवा बिहार लौटे, उन्हें जोड़कर यहां इंडस्ट्री के नए अवसर पैदा किए जाएंगे.एक लंबे अंतराल के बाद श्री हुसैन को मंत्री बनाए जाने से उनके समर्थको में अत्यधिक उत्साह है । कोशी और सीमांचल के लोगो को श्री हुसैन के उद्योग मंत्री बनने से उम्मीद बढ़ चुकी है कि इस पिछड़े इलाके में भी अब नए उद्योग स्थापित होंगे और लोगो को अपने घर में ही रोजगार मिलेगा ।






सबसे ज्यादा पड़ गई