देश /डेस्क
गणतंत्र दिवस के दिन लाल किला मैं हुए तिरंगे के अपमान को लेकर दिल्ली पुलिस अब पूरी तरह सख्त हो चुकी है और तिरंगा का अपमान करने सहित हिंसा फैलाने वाले लोगों के ऊपर पुलिस ने इनाम की घोषणा की है ।मालूम हो कि हिंसा के बाद से ही सुर्खियों में आए पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एक लाख और 50 हजार के इनाम की घोषणा की है ।
बता दे कि हिंसा के बाद पुलिस को करीब 1000 वीडियो फुटेज मिले थे ।जिसके आधार पर पुलिस करवाई कर रही है और इनाम की घोषणा की गई है ।दीप सिद्धू के तलाश में पुलिस की कई टीम लगी हुई है और जगह जगह छापेमारी पुलिस के द्वारा कि जा रही है ।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक लालकिला पर धार्मिक झंडा फहराने वाले जुगराज सिंह पर भी पुलिस ने एक लाख के इनाम की घोषणा की है । उसके साथ साथ गुरजोत सिंह,जसबीर सिंह पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख के इनाम की घोषणा की है.
सुखदेव सिंह ,इकबाल सिंह, बूटा सिंह , गुरजंत सिंह एवं अन्य के खिलाफ पुलिस ने 50 हजार के इनाम की घोषणा की है ।दिल्ली पुलिस ने इनामों की घोषणा करके यह जाहिर कर दिया है कि उपद्रवियों के खिलाफ वो किसी भी तरह का नरमी बरतने के मूड में नहीं है।
बता दे की दिल्ली में हुए उपद्रव में पुलिस के 300 से अधिक जवान बुरी तरह घायल हुए है, जिनमे अभी भी कई पुलिस कर्मी अस्पताल में भर्ती है ।





























