बिहार/पटना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। सीएम ने कहा कि मेरी शुभकामना है की लालू जी जल्द स्वस्थ हो जाएं। उन्होंन तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले तो हम फ़ोन कर हालचाल लेते थे लेकिन उनका जो ख्याल रखता था वो क्या-क्या बोलने लगा था।
इसके बाद से हम समाचार माध्यम से जानकारी लेते हैं।मालूम हो कि शनिवार को रिम्स से एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया था ।
गौरतलब हो कि रांची में रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को बेहतर उपचार के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था। एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर राकेश यादव के नेतृत्व में उनका इलाज शुरू हुआ है।
उन्हें कार्डियो न्यूरो सेंटर में दूसरे तल पर कार्डिएक आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है।जानकारी के मुताबिक 16 बीमारियों से घिरे होने की वजह से सभी विशेषज्ञता वाले वरिष्ठ डॉक्टरों का एक पैनल देर रात तक गठित हो जाएगा, तब तक वे डॉक्टर राकेश यादव की टीम के नेतृत्व में उपचार कराएंगे ।