बिहार :थाना अध्यक्ष के ड्राइवर को उनके घर काम करने वाली लड़की से हुआ प्यार, दोनों उनका गाड़ी और पैसा लेकर हुए फरार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर /सतेंद्र सिंह

थाना अध्यक्ष के ड्राइवर को उनके ही घर में काम करने वाली लड़की से प्यार के बाद गाड़ी और नकद रुपए लेकर फरार होने का दिलचस्प मामला प्रकाश में आया है ।






जानकारी के मुताबिक झारखंड के पन्दवा थाना प्रभारी के चालक जितेंद्र को उनके घर काम करने वाली लड़की से हो गया प्यार। जिसके बाद चालक जितेंद्र सिंह उक्त लड़की को लेकर उन्हीं के गाड़ी में उन्ही के पैसों के साथ हुआ फरार हो गया ।






पूरा मामला कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र का है। दुर्गावती पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि झारखंड के पन्दवा थाना प्रभारी का गाड़ी चलाने वाला जितेंद्र सिंह को थाना प्रभारी के घर पर काम करने वाली लड़की से प्यार हो गया। वह दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन घर वाले राजी नहीं थे जिस कारण वह एक साथ भागने की प्लानिंग बनाई।

बताया जाता है कि थाना प्रभारी ने चार लाख दस हजार रूपए चालक जितेंद्र को धनबाद पहुंचने के लिए दिया ।जिसके बाद चालक ने अच्छा मौका देख कर थाना प्रभारी का पैसा उनके गाड़ी से पहुंचाने के लिए तो चला ही, साथ ही उनके घर काम करने वाली लड़की को भी साथ ले लिया और अपने घर से एक लाख अस्सी हजार रुपये भी साथ लेकर दिल्ली जाने के लिए रवाना हो गया।

जब पैसा धनबाद नहीं पहुंचा तो थाना प्रभारी बेचैन हो गए। चालक का मोबाइल भी बंद बताने लगा। जब उनको चालक का गाड़ी लेकर फरार होने का सूचना मिला तो वह गाड़ी का जीपीएस लोकेशन देख कर कैमूर पुलिस को फोन किए।

जहां कैमूर जिले के दुर्गावती पुलिस ने गाड़ी लोकेशन के आधार पर घेरा बंदी कर पंडवा थाना प्रभारी के पर्सनल स्कॉर्पियो गाड़ी को जप्त कर लिया। गाड़ी में सवार चालक गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास रखे कुल पांच लाख नब्बे हजार रुपये जप्त कर लिया गया और लड़की को वापस उसके घर भेज दिया गया।






चालक जितेंद्र सिंह बताता है थाना प्रभारी अपना पैसा चार लाख दस हजार रुपये धनबाद भेजने के लिए बोले थे। उन्हीं के घर में काम करने वाली लड़की से प्यार हो गया जिसके बाद हम दोनों भागने का फैसला किया और अपने पास रखे एक लाख अस्सी हजार रुपये और उनका पैसा लेकर फरार हो गए। दिल्ली जाना था लेकिन दुर्गावती पुलिस पकड़ ली।

मोहनिया एसडीपीओ रघुनाथ सिंह ने बताया कि पंडवा थाना प्रभारी की पर्सनल गाड़ी लेकर भाग रहे उनके चालक को पकड़ लिया गया है। उसके पास से पांच लाख नब्बे हजार रुपये बरामद हुआ है। वह पैसा और गाड़ी संबंधित कोई कागजात नहीं दिखाया। जिस कारण उसको पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है ।

घटना कि जानकारी जैसे ही लोगो तक पहुंची सभी चालक की दिलेरी की चर्चा कर रहे है ।हालाकि अब पुलिस जितेंद्र को जेल की सलाखों के पीछे भेज रही है ।दोनों का प्यार परवान चढ़ने से पहले ही समाप्त हो गया ।






बिहार :थाना अध्यक्ष के ड्राइवर को उनके घर काम करने वाली लड़की से हुआ प्यार, दोनों उनका गाड़ी और पैसा लेकर हुए फरार