देश/डेस्क
संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार द्वारा कल रखे गए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है।आज किसान संगठनों की हुई बैठक के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी गई ।
मालूम हो कि बुधवार को हुई बैठक में सरकार की तरफ से कहा गया था कि 1.5 साल तक क़ानून के क्रियान्वयन को स्थगित किया जा सकता है। किसान यूनियन और सरकार बात करके समाधान ढूंढ सकते हैं।
किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने बताया कि सरकार जब तक कृषि क़ानूनों को वापस नहीं लेती, सरकार का कोई भी प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कल हम सरकार को कहेंगे कि इन क़ानूनों को वापस कराना, MSP पर क़ानूनी अधिकार लेना यही हमारा लक्ष्य है।हमने सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया है ।
गौरतलब हो कि शुक्रवार को 11वे दौर की वार्ता तय है और उससे पहले ही किसान नेताओ ने अपनी मनसा जाहिर कर दिया है। अब कल की बैठक में सरकार क्या निर्णय लेती है यह देखने वाली बात होगी ।क्योंकि किसान संगठन हठधर्मिता पर उतारू है और एक ही मांग पर अड़े हुए है ।