गलगलिया /चंदन मंडल
बीते कई दिनों से चल रही पछिया हवा की वजह से हुई ठंड में बढ़ोतरी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है . ठंड की वजह से लोग काफी परेशान है . चालकों को घने कोहरे की वजह से दिन में ही वाहन की लाइट जलानी पड़ रही है .मालूम हो कि दिनभर ठंड से लोग परेशान रहे ।ठाकुरगंज प्रखंड सहित भारत- नेपाल सीमा के आसपास के क्षेत्रों में लोग घर में दुबके हुये नजर आए . ठंड की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा ।
लगातार ठिठुरन से लोग परेशान हो रहे . शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में सर्दी के तेवर कम होने का नाम नहीं ले रही है . कंपकंपा देने वाली ठंड से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है . बढ़ते ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव तापते नजर आ रहे हैं .
गलगलिया में दिन भर कड़ाके की ठंड पड़ने से लोग परेशान रहे . सुबह से ही सर्द हवा के साथ शरीर को गला देने वाली ठंड रही . सड़क मार्ग पर चलने वाले छोटे-बड़े वाहनों को दिन में भी लाइट जलाकर चलना पड़ा. लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे रहे .