किशनगंज :ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से इंट्री माफिया में हड़कंप

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

एक सप्ताह में 60 वाहनों से 14 लाख से अधिक की हुए वसूली

जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार जिलांतर्गत ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ लगातार करवाई की जा रही है ।चलाए जा रहे अभियान से इंट्री माफिया में हड़कंप मचा हुआ है ।मालूम हो कि जिले में राष्ट्रीय उच्य पथ सहित अलग अलग मार्गो पर परिवहन विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि ओवरलोडिंग करने वालो पर करवाई की जा सके ।

जिला परिवहन पदाधिकारी,रवींद्र नाथ गुप्ता के द्वारा अनियमित परिचालन,सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ शमन की राशि वसूल करने सहित मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया जा रहा है।

मालूम हो कि ओवरलोडिंग वाहनों की चेकिंग डीटीओ के अतिरिक्त एसडीएम,एसडीपीओ, एमवीआई के द्वारा भी की जा रही है।जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि दिनांक 01/01/2021 से 07/01/2021 तक जिला परिवहन पदाधिकारी,रवींद्र नाथ गुप्ता के नेतृत्व में एनएच 31 और एनएच 327 ए पर ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अभियान के तहत कार्रवाई कर 60 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई कर वाहन जब्ती,चालान,शमन की राशि वसूल की गई है।

वहीं डीटीओ के अनुसार उक्त अवधि में 60 वाहन को जब्त कर संबंधित थाना को भेजा गया है ,नियमानुसार ₹1495400/- (चौदह लाख पंचानबे हजार चार सौ रुपए) राशि दण्ड स्वरूप अधिरोपित की गई है,जिसमे ₹986500/- वसूल कर लिए गए है तथा ₹508900/- राशि वसूली हेतु लंबित है ।

इस अभियान में डीटीओ के अतिरिक्त एसडीएम,एसडीपीओ,एमवीआई, परिवहन विभाग के कर्मी सम्मिलित थे।ओवरलोडिंग वाहन के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।अभियान को लेकर परिवहन माफियाओं में दहशत की स्थिति है।

किशनगंज :ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से इंट्री माफिया में हड़कंप