बंगाल :नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार होने पर लोगों ने जताया आक्रोश,आदिवासी विकास परिषद की ओर से निकाली गई रैली , बलात्कारी को फाँसी देने की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

खोरीबाड़ी प्रखंड के बतासी स्थित शुकारुजोत निवासी आदिवासी लड़की के साथ बलात्कार होने पर पूरे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है . लोगों में आक्रोश और गम दोनों चीजें देखा जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को खोरीबाड़ी आदिवासी विकास परिषद द्वारा एक विशाल रैली निकाली गई . यह रैली पानीटंकी और फुलबाड़ी से होकर बतासी होते हुए खोरीबाड़ी पहुंच कर खत्म हुई . यह रैली में लोगों द्वारा उज्ज्वल सरकार को जल्द से जल्द फाँसी देने की मांग की गई .

आयोजित इस रैली में बलात्कारी उज्ज्वल सरकार को ‘ फांसी दो’ के नारे भी लगाए गये . रैली में उपस्थित लोगों द्वारा प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपी उज्ज्वल सरकार को फाँसी देने की मांग की गई ताकि लोग ऐसी घटना दोबारा किसी के लड़की के साथ अंजाम न दे सके .

रैली में उपस्थित मनोज हांसदा ने बताया कि शुकारुजोत में नाबालिग लड़की जब घर में अकेली थी , तो उज्ज्वल सरकार नामक ने पीड़ित नाबालिग को तीन दिनों तक लगातार चॉकलेट एवं दस रुपये का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया .इसलिए उज्ज्वल सरकार को कड़ी से कड़ी सजा मिले या फिर फांसी दी जाए . इसलिए गुरुवार को खोरीबाड़ी आदिवासी विकास परिषद द्वारा रैली के माध्यम से इसकी मांग की गई ताकि ऐसी घटना फिर किसी अन्य के साथ घटित न हो .

इसके साथ ही उक्त आरोपी को मृत्युदंड सजा मिले इस संबंध में खोरीबाड़ी बीडीओ को एक ज्ञापन भी सौंपा गया और खोरीबाड़ी थाना का घेराव किया गया . इस दिन रैली में मनोज हांसदा के अलावा खोरीबाड़ी आदिवासी विकास परिषद के राधा मुंडा, वाल्मीक बारला, दीना शामत, पीटर उरांव , झरी उरांव सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे .

बंगाल :नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार होने पर लोगों ने जताया आक्रोश,आदिवासी विकास परिषद की ओर से निकाली गई रैली , बलात्कारी को फाँसी देने की मांग