किशनगंज /राजेश दुबे
सीमावर्ती किशनगंज जिले में पुलिस के द्वारा लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ नकेल कसने का कार्य किया जा रहा है । एसपी कुमार आशीष के कुशल नेतृत्व में की जा रही करवाई में हर दिन पुलिस विभाग एक नई उपलब्धि हासिल कर रही है ।उसी क्रम में बीते 24 घंटो में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में हजारों लीटर शराब जप्त किया गया है । एसपी कुमार आशीष द्वारा बताया गया कि शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे समकालीन अभियान के दौरान गुप्त सूचना मिली की शराब की बड़ी खेप बंगाल की तरफ से बहादुरगंज-कोचाधामन के रूट से ले जाई जाने वाली है।
जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया। जिसमें अंचल पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, थानाध्यक्ष कोचाधामन सुमन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी शामिल थे। उक्त टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग की गई।

जिला पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि चेकिंग के दौरान सर्वप्रथम पिकअप वाहन संख्या-WB-3F1007 से 48 कार्टून कुल-432 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया। तत्पश्चात दो ट्रक जिसका वाहन संख्या-UP-16CT7031 में 198 कार्टून कुल-1757.16 लीटर एवं WB-830896 से 247 कार्टून कुल-2656.08 लीटर एवं दो कंटेनर जिसका वाहन संख्या-MH-43Y8564 से 206 कार्टून कुल-1854 लीटर एवं HR-55AH 0896 से 321 कार्टून कुल-2859.12 लीटर को बहादुरगंज थानान्तर्गत NH पर अवैध विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया एवं एक DCM ट्रक जिसका वाहन संख्या-WB-41F6754 से 100 कार्टून कुल-1530 लीटर अवैध विदेशी शराब के NH पर पकड़ा गया।
इस इस कार्रवाई में शराब लदे वाहनों के साथ कुल 10 तस्करों जिनमें तीन लाइनर है, को पकड़ा गया। जिनसे गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में पकड़े गए व्यक्तियों ने इस अवैध शराब के कारोबार में शामिल अपने गिरोह के अन्य साथियों का नाम विस्तृत रूप से बताया है। जिनके विरुद्ध पुलिस के अन्य दो टीमें छापामारी कर रही है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ बहादुरगंज एवं कोचाधामन थाना में मामला दर्ज किया गया है और अग्रसर कार्रवाई की जा रही है ।
जप्त किये गए विदेशी शराब रॉयल स्टैग, इम्पीरियल ब्लू एवं मैकडोवेल्स ब्रांड की है। एसपी श्री कुमार आशीष ने बताया कि 11088.36 लीटर शराब इस विशेष अभियान में जप्त की गई है ।वहीं 10 लोगो को गिरफ्तार किया गया है जिनके नाम 1. सलमान खान 2.हबीबुर रहमान 3. हितेश कुमार 4. आकाश तिवारी 5. सौरभ राय 6. रंजीत उरांव 7. संते पासवान 8. विष्णु साह 9. विजय होरो 10. सदरूल जोहा है ।
एसपी श्री कुमार आशीष द्वारा बताया गया की इस विशेष जांच अभियान में 1. अनवर जावेद अंसारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2. पु0नि0 राजेन्द्र प्रसाद, बहादुरगंज अंचल 3. पु0अ0नि0 संजय कुमार, थानाध्यक्ष, बहादुरगंज थाना 4. पु0अ0नि0 सुमन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, बहादुरगंज 5. स0अ0नि0 मजहरुल हक 6. स0अ0नि0 गोपालजी दुबे 7. प्रा0अ0नि0 अजय कुमार 8. स0अ0नि0 विनोद कुमार, 9. स0अ0नि0 विजय पंडित 10. सिपाही सुमित कुमार तकनीकी शाखा एवं पुलिस कर्मी तथा चौकीदार शामिल रहे । पुलिस कर्मियों द्वारा इतने बड़े पैमाने पर शराब की जप्ती करने पर एसपी श्री कुमार आशीष ने इस अभियान में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने की बात कही है ।