बिहार :हर्ष फायरिंग रोकने के विवाद में चली गोली, एक की घटना स्थल पर मौत ,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

 आरा/समरेश सिंह 


जिले में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का मामला लगातार बढ़ रहा है। ताजा मामला भोजपुर जिले के चरपोखरी गांव का है। जहां बारात में हर्ष फायरिंग रोकने के विवाद में गांव के ही एक शख्स को गोली मार कर हत्या कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारात सासाराम से भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना के पड्डियाँ गांव में आई हुई थी। वहीं बारात के ही कुछ लोग हर्ष फायरिंग कर रहे थे।

जिसके बाद गांव के लोगों ने उनको गोलीबारी करने से मना कर दिया। मना करने के बाद दोनों पक्ष में विवाद बढ़ने लगा। विवाद बढ़ने के बाद बारात में आये एक व्यक्ति ने रायफल से युवक को गोली मार दी। जिसके बाद उसकी मौत मौके पर ही हो गई। 


मालूम हो कि मृतक निकेश कुमार उम्र 25 साल पिता विश्वनाथ सिंह उसी गांव का रहने वाला है । मृतक के चाचा रितेश कुमार सिंह का कहना है कि बारात में ज्यादातर लोग शराब पीकर आये हुए थे। उनको फायरिंग करने से रोका जा रहा था। लेकिन वो नहीं माने और रायफल निकाल कर गोली चला दी। जिसके बाद उनके भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है ।पुलिस के द्वारा पूरे घटना कि जांच की जा रही है और करवाई का भरोसा दिया गया है ।घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है और लोग बारातियों के इस करतूत से आक्रोशित है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई